छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ का संभागीय सम्मेलन चांपा सिवनी में संपन्न, पत्रकार हित के साथ महिला पत्रकारों की भूमिका पर जोर, नए सदस्यों के स्वागत के साथ  पत्रकार एकता पर दिया जोर

चांपा-सिवनी (जांजगीर-चांपा)। छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ का प्रांतीय महासम्मेलन गत रविवार को ग्राम पंचायत सिवनी (चांपा) में धूमधाम से आयोजित किया गया। विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में पत्रकार साथी इस सम्मेलन में शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती पूजन से हुई। इसके बाद उद्बोधन सत्र प्रारंभ हुआ। सबसे पहले जांजगीर सभापति उमा राजेंद्र राठौड़ ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि “पत्रकार ही समाज और जनप्रतिनिधियों के सच्चे कर्णधार हैं। आप लोग बेवक्त सही दिशा दिखाते हैं और जनता की समस्याओं को हम तक पहुंचाते हैं, तभी हम उनका समाधान कर पाते हैं। पत्रकार वास्तव में त्रिनेत्र का कार्य करते हैं।” उन्होंने कहा कि हमें पत्रकारों से भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है और वे चाहते हैं कि सिवनी में हर साल ऐसा आयोजन होता रहे ताकि गांव गौरवान्वित होता रहे।

सक्ति जिला के सभापति आयुश शर्मा एवं सिवनी सरपंच प्रतिनिधि शिवसिंह सिदार ने भी सभा को संबोधित किया।
प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सृष्टि सिंह ने महिला भागीदारी महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने कहा कि महिला पत्रकारों की भी पत्रकार जगत में अहम भूमिका होने वाली है।

संघ के संस्थापक संरक्षक शंकर पांडे ने कहा कि पत्रकारों को अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। हमारा संगठन निरंतर पत्रकार हित में कार्यरत है। पत्रकारों के परिवारों को स्वास्थ्य एवं आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए। अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए कैबिनेट से स्वीकृत 20 हजार रुपये मासिक पेंशन को शीघ्र लागू किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि “पत्रकारों में आपसी समानता और एकजुटता अत्यंत जरूरी है। कोई पत्रकार बड़ा-छोटा नहीं होता, सभी समान हैं। ऐसे सम्मेलन से एक-दूसरे को मजबूती मिलती है और ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों की समस्याओं की जानकारी भी होती है।”

प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी ने कहा कि संगठन में ताकत होती है, आपसी सामंजस्य और एकजुटता बनी रहती है। संस्थापक संरक्षक शंकर पांडे जी के नेतृत्व में सभी साथी एकजुट रहकर समाज का सच्चा आइना बने रहें और समाज हित में निरंतर कार्य करते रहें।

सम्मेलन में उपस्थित सभी पत्रकारों ने एकजुटता का संकल्प दोहराया और संगठन को और मजबूत बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
मंच का सफल और जोरदार संचालन वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव प्रकाश चंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रतिक मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, प्रदेश मीडिया प्रभारी संतोष मिश्रा, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य फिरत महंत,छोटा महाराज, सृष्टि सिंह जांजगीर जिला अध्यक्ष चित्रभानु पांडे
जिला कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत निर्मलकर, जिला महासचिव दीपक यादव, पूर्व जिला महासचिव अखिलेश सिंह,
जिला उपाध्यक्ष दीपक सोनी, शक्ति जिला महासचिव निशीथ तिवारी, चंद्रशेखर बरेठ,विनय अग्रवाल, वासु सोनी,विभीषण गोस्वामी, रजनी मानिकपुरी, मोहम्मद असलम, राजेश राठौर, जय ठाकुर, हुलास चंद्रा, गोरे चंद्रा, देवेंद्र कुमार, देवकांत यादव, जितेंद्र सोनी और विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *