मां भारतीय एकेडमी दामापुर के सात अभ्यर्थीयों का पुलिस में चयन, मुफ्त में फिजिकल लिखित पेपर की करवाई गई तैयारी — अश्वनी यदु

पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा जी एवं जिला पुलिस कवर्धा का रहा पूरा सहयोग-अश्वनी यदु

अभी तक दस लोगों का एकेडमी से चयन अभी और जिले के लिस्ट सहित वेटिंग लिस्ट का आना बाकि आंकड़े और भी बढ़ सकते हैँ-अश्वनी यदु
दोनों शिक्षक दामापुर चौकी आरक्षक नन्दलाल राठौर व नींगापुर निवासी भानु चंद्रवंशी ने मुफ्त में दी सेवा

सभी चयनित आरक्षक किसान मजूदर के बेटे आभाव में दिखा प्रभाव

दामापुर -माँ भारतीय एकेडमी दामापुर से सात अभ्यर्थी का चयन ने दामापुर क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया है अश्वनी यदु द्वारा शुरू की गई भारत माता के सम्मान में शुरू की गई माँ भारतीय एकेडमी को सिर्फ दो साल पहले शुरू की गई और पहले ही प्रयास में सात लोगों का चयन हुवा जो अपने आप में मिसाल है, माँ भारतीय एकेडमी के संचालक अश्वनी यदु ने कहा की ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को सुविधा उपलब्ध करा कर उनके हुनर को तरासने के उद्देश्य से बहुत ही कम सुविधाओं के साथ एकेडमी का संचालक किया गया युवाओं ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया जिसका नतीजा हम सबके सामने है, सभी युवा साथी गरीब घर से संबंध रखते हैँ तैयारी करवाने में काफ़ी दिक्कत आती रही तैयारी कर रहे युवक युवतियों का डाईट चाट बनाने में भी दिक्कत जाती थी क्योंकि सभी युवा प्रोटीन हेतु सामाग्री खरीद पाने में सक्षम नहीं होते थे फिर भी युवाओं ने अपना मेहनत जारी रखा मैदान बनाने में दिक्कत आती थी मैदान गिला होने पर सड़क पर तैयारी करते बरसात में परेशानी का सामना करते लेकिन तैयारी नहीं रुकी आगे अश्वनी यदु ने कहा की भविष्य में और बेहतर करने की कोशिश करेंगे ताकि गरीब किसान के बच्चों को युवाओं को बेहतर सुविधा दे सकें हमारा उद्देश्य ग्रामीण इलाके के बच्चों को बेहतर सुविधा दिलाना है आगे अश्वनी यदु ने कहा की एकेडमी संचालित करने में बहुत लोगों का सहयोग रहा मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक कवर्धा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल जी चौकी दामापुर के पूर्व प्रभारी विमल लवनीया जी वर्तमान चौकी दामापुर प्रभारी खांडे जी पूरा चौकी स्टाप का निरंतर सहयोग एवं मार्गदर्शन मिलते रहा फिजिकल एवं लिखित पेपर की तैयारी करवा रहे चौकी दामापुर के आरक्षक नन्दलाल राठौर ने कहा की युवाओं ने अपना सब कुछ लगा दिया था जिसका नतीजा सबके सामने है सभी को उनके उज्जवल भविष्य की सुभकामनाये आगे नन्दलाल ने कहा की अपनी ड्यूटी ख़त्म कर मैं प्रति दिन सुबह 6 बजे मैदान चला जाता था जहां फिजिकल टेस्ट की सारी बारीकीयां सिखाया जाता था रनिंग से कैसे पांव में पकड़ मज़बूत होती है इसके लिये सभी युवाओं को ट्रेनिंग दी जाती थी ऊँची खुद लम्बी खुद गोला फेक 100 मीटर दौड़ 800 मीटर दौड़ की प्रति दिन प्रैक्टिकल के साथ मैडिटेशन एवं फूल बॉडी वार्मअप करवाई जाती थी उसके बाद मेरे द्वारा प्रति दिन 1 घंटे लिखित पेपर की तैयारी करवाई जाती थी कड़ी मेहनत का नतीजा आप सबके सामने है वंही मैं माँ भारतीय एकेडमी के संचालक भैया अश्वनी यदु को भी बधाई देता हूं जिनके द्वारा एकेडमी शुरू की गई युवाओं के हुनर को पहचाना और उनको सुविधा उपलब्ध करवाई क्योंकि अगर ये एकेडमी शुरू नहीं की जाती तो ये युवा कंही भटकते रहते क्योंकि सलेक्ट हुवे अधिकतर युवाओं के पास हुनर तो था मगर शहर में जाकर रहने लायक पैसे नहीं थी इनके हुनर में कभी पैसा आड़े नहीं आया क्योंकि एकेडमी को पूरी तरह से मुफ्त संचालित किया गया वंही एकेडमी के एक और शिक्षक नींगापुर निवासी भानु चंद्रवंशी ने कहा की लिखित पेपर की तैयारी करवाना अपने आप में चलेजिंग था कई युवा फिजिकल टेस्ट में काफ़ी आगे थे मगर लिखित पेपर की तैयारी बहुत कमजोर थी इस लिए बेहतर से बेहतर तैयारी करवाना अत्यंत आवश्यक था क्योंकि सभी अभ्यर्थी गरीब मजदूर किसान घर से सबंध रखते हैँ इस लिए महंगी बुक बाहर कोचिंग सेंटर से टाइअप करना भी मुश्किल था हमने बेहतर सुविधा दी बेहतर माहौल तैयार किया ताकि किसी को कोई कमी महसूस न हो हर सप्ताह टेस्ट लिए गए बिलासपुर के टॉप के कोचिंग सेंटर में लिए जा रहे टेस्ट का पेपर उपलब्ध करा कर उस पर काम किया जिसका नतीजा आप सबके सामने है सभी साथियों को खूब बधाई अभी जिनका सलेक्शन नहीं हुवा है उनको निराश होने की आवश्यकता नहीं है अभी वेटिंग लिस्ट बाकि है उसके आलावा आगे और बेहतर तैयारी करवाई जाएगी और सबसे ज्यादा बधाई मैं पुरे एकेडमी के तरफ से एकेडमी के संचालक अश्वनी यदु को दूंगा क्योंकि उनका विश्वास समर्पण का नतीजा सामने है

अश्वनी यदु ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी आगे अश्वनी यदु ने कहा की हमारे एकेडमी से दुर्गा मानिकपुरी घिकुड़िया
प्रदीप चेसकर मोतेसरा
भारतीय पाठे अतरिया खुर्द
रोहित यदु जैतपुरी
अरविन्द यदु जैतपुरी
महेश यदु जैतपुरी(वेटिंग 4)
पुरुषोत्तम निषाद अखरा
निवासी का आरक्षक हेतु चयन हुवा है जिनको पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा जी ने अपनी शुभकामनाये दी है, माँ भारतीय एकेडमी में पुलिस हेतु चयन से पूरा दामापुर क्षेत्र गदगद है पुरे प्रदेश में दामापुर क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिये एकेडमी के संचालक अश्वनी यदु को पूरा क्षेत्र बधाई देने पहुंच रहे हैँ दामापुर क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि आम जन ने चयनित अभ्यर्थीयों को बधाई शुभकामनायें दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *