रेंज सायबर थाना बिलासपुर द्वारा ऑनलाईन सायबर फ्रॉड के लिये ’’म्यूल अकाउंट’’ बैंक खाता उपलब्ध कराने वाला 06 माह से फरार मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

विवरणः- डॉ. संजीव शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर के निर्देशन एवं श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के मार्गदर्शन में ’’म्यूल अकाउंट’’ के विरूद्ध साइबर क्राईम पोर्टल में रिपोर्टेड म्यूल बैंक अकाउंट की जांच करने हेतु योजना तैयार कर रेंज साइबर थाना बिलासपुर को निर्देशित किया गया था। प्रारम्भिक जांच पर नेशनल साइबर क्राईम पोर्टल में संदिग्ध्य पाये गय बैंक खातो को चिन्हांकित किया गया है ’’म्यूल बैंक’’ अकाउंट की जांच की गई। जांच कार्यवाही में पीड़ितों की पहचान कर उनसे घटना के संबंध में जानकारी एकत्र किया गया। साइबर क्राईम पोर्टल की रिपोर्ट, बैंक खाता में हुए संदिग्ध लेनदेन, एक ही व्यक्ति के अधिक बैंक अकाउंट एवं अन्य तकनीकी साक्ष्य के आधार पर बैंक अकाउंट खुलवाने तथा म्यूल अकाउंट का डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग फर्जी ऐप, क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट, गूगल रिव्यू टास्क, टेलीग्राम टास्क, बैंक केवाईसी अपडेट एवं गूगल सर्च जैसे साइबर अपराध में उपयोग करने वाले लोगों को चिन्हांकित किया जाकर कार्यवाही किया गया था। प्रकरण में पूछताछ पर म्यूल अकाउंट खाता धारक आरोपियों द्वारा अपना बैंक खाता 5000-10000 रूपये प्रति खाता के कमिशन पर आरोपी दीपक विश्वकर्मा तथा अन्य को देना बताने पर सायबर थाना द्वारा एैसे मुख्य आरोपियों को चिन्हाकिंत कर लगातार पतासाजी किया जा रहा था। प्रकरण में आरोपी म्यूल खाता धारक आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना पाकर पुलिस कार्यवाही से बचने के लिये अपने निवास से फरार होकर अपना ठिकाना लगातार बदल रहा था, इस दौरान म्यूल बैंक खाता अपने अन्य साथियों को पहूचाने तथा पुलिस से बचने के लिये रेल्वे में कोच अटेंडर का काम करने लगा, और म्यूल बैंक खाता लेकर यूपी दिल्ली एवं भोपाल मेें अपने साथियों तक पहूचाया करता था। आरोपी विगत दिनों से बैंक खाता प्राप्त करने बिलासपुर में प्रयासरत् था जिसे तकनीकी जानकारी तथा सूचना के आधार पर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया की अपने लड़का के बोलने पर पहले अपने नाम पर विभिन्न बैंको में खाता खुलवाकर दिया बाद मंे अन्य लोगो को कमिशन का लालच देकर म्यूल बैंक खाता प्राप्त कर यूपी, दिल्ली , भोपाल, में अपने अन्य साथियों तक पहूचाया करता था।

उपरोक्त कार्यवाही में श्री निमितेश सिंह सी.एस.पी. सिविल लाईन के मार्गदर्शन में निरीक्षक गोपाल सतपथी प्रभारी रेंज सायबर थाना बिलासपुर सउनि सुरेश पाठक प्रधान आरक्षक सैय्यद साजिद, विक्कू सिंह ठाकुर का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *