ग्रीन आर्मी का एक दिवसीय धरना के साथ चौथे दिन जारी रहा महाराजबंध सफाई अभियान

ग्रीन आर्मी का एक दिवसीय धरना के साथ चौथे दिन जारी रहा महाराजबंध सफाई अभियान।

( महाराजबंध तालाब से आज गीता नर्सरी क्षेत्र में हटाया गया कचरा, 80+ लोग रहे शामिल )

रायपुर। ऐतिहासिक महाराजबंध तालाब को बचाने की दिशा में ग्रीन आर्मी छत्तीसगढ़ का संकल्प लगातार मजबूत दिख रहा है। प्रदेश मीडिया प्रभारी और इस प्रोग्राम के डायरेक्टर शशिकांत यदु ने बताया कि, आज अभियान के चौथे दिन जहाँ एक ओर सदस्य सुबह से ही सफाई में जुटे रहे, वहीं दूसरी ओर तालाब संरक्षण को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने एक दिवसीय धरना भी आयोजित किया गया। 🌿आज की सफाई — गीता नर्सरी क्षेत्र में सुबह 7:30 बजे से सदस्य बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए और गीता नर्सरी के सामने फैले कचरे, प्लास्टिक, पॉलीथिन व विसर्जन सामग्री को तालाब से निकालकर साफ किया गया। लगभग 80 से अधिक लोगों की उपस्थिति ने स्पष्ट संकेत दिया कि शहरवासी तालाब को बचाने के लिए एकजुट हैं। एक दिवसीय धरना — तालाब संरक्षण की आवाज आज के धरना कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दुबे, चित्रकांत अग्रवाल, डॉ. अमर अग्रवाल, डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर, प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं प्रोग्राम डायरेक्टर शशिकांत यदु, डॉ. मनोज ठाकुर, हिमांशु तिवारी, किशनदीप सहित कई सदस्य दिनभर उपस्थित रहे। धरना में स्पष्ट रखा गया कि यदि नगर निगम द्वारा तालाब की समुचित सफाई शीघ्र नहीं कराई गई तो आगे निगम मुख्यालय एवं जोन कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया

जाएगा। जनसहयोग लगातार बढ़ रहा स्थानीय नागरिकों, युवाओं, महिलाओं और सामाजिक संगठनों की निरंतर भागीदारी अभियान को और ताकत दे रही है। प्रतिदिन पंपलेट वितरण और मंदिर परिसर से माइक द्वारा लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है।

क्या कहा पदाधिकारियों ने? प्रदेश अध्यक्ष श्री अमिताभ दुबे ने कहा— “यह अभियान सिर्फ कचरा हटाना नहीं, बल्कि तालाब को उसकी मूल सुंदरता वापस दिलाने का संकल्प है।” प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं प्रोग्राम डायरेक्टर शशिकांत यदु ने कहा— “महाराजबंध तालाब रायपुर की धरोहर है। इसे बचाने की लड़ाई सिर्फ ग्रीन आर्मी की नहीं, बल्कि हर नागरिक की है। हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक तालाब अपनी असली चमक में नहीं लौट आता।” ग्रीन आर्मी की अपील नागरिकों, युवाओं, महिलाओं, संस्थाओं और समाजसेवी संगठनों से अपील की गई है कि वे इस मुहिम से जुड़कर तालाब संरक्षण और स्वच्छ पर्यावरण निर्माण में योगदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *