दिनांक 1/01/2026 को नये वर्ष की शुरुआत लायऺस क्लब बिलासपुर ने निर्धनों को गरम कपड़े , कबऺल, स्वेटर कनटोप, साडी़, सुट नास्ता आदि देकर किया। इस कार्यक्रम के सऺयोजक लायन मनजीत सिंह अरोरा,, लायन विमल केडिया ,लायन इतफाक सागरी, लायन नरेश लिखमानिया, लायन डॉ अरूण शुक्ला, राकेश सखुजा, लायन कैप्टन गऺभीर, लायन जसपाल आनऺद लायन एन के भड़ारी, भूपेंद्र सिंह गाधी, लायन दौलत खत्री, लायन शिव अग्रवाल अनंत लिखमानिया धर्मवीर हरीश


जसवानी राजेश जसवानी थे।सर्वप्रथम, सुबह 9 बजे लायऺस क्लब भवन सीएमडी चौक पर निर्धनों को गरम कपड़े दान किया गया तत्पश्चात् रेलवे कालोनी स्थित गणेश मऺदिर, जगन्नाथ मन्दिर, तिरूपति मन्दिर, और पूराना बस स्टैंड स्थित बजरंग बली मन्दिर परिसर के बाहर बैठने वाले भिक्षुओं को गरम कपड़े, स्वेटर, कबऺल, कनटोप, साडी़ आदि उपहार किया गया। ज्ञात हो कि प्रति वर्ष साल के पहले दिन लायऺस क्लब बिलासपुर के लायन मनजीत सिंह अरोरा जी के द्वारा लायन अजित सिंह टुटेजा के याद मे निर्धनों की सेवा किया जाता है। इस कार्यक्रम में लायऺस क्लब बिलासपुर अध्यक्ष लायन डॉ हर्ष पान्डेय, सचिव लायन रमेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन डॉ राजेश दुबे सहित बड़ी संख्या में लायन क्लब बिलासपुर के सदस्य गण उपस्थित थे।



