बिलासपुर —- बिलासपुर दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के वर्तमान डिप्टी सीएम अरुण साव की तुलना बंदर से की थी जिस पर छत्तीसगढ़ साहू समाज ने सभी जिलों में SP को ज्ञापन सौंपा और समाज ने चेतावनी दी है कि भूपेश बघेल 10 दिनों के अंदर माफी नहीं मांगे तो साहू समाज आंदोलन करेगा ज्ञात हो की 29 दिसंबर 2025 को बिलासपुर दौरे के दौरान जंगल की कहानी के जरिए डिप्टी सीएम अरुण साव को छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम ने छत्तीसगढ़ी में कहा था कि जंगल के सभी राजा मन मिलकर बेंदरा ल राजा बना दिन 29 दिसंबर 2025 को बिलासपुर के लिंगियाडीह पहुंचे भूपेश बघेल ने बस्ती पहुंचकर 37 दिन से चल रहे स्थानीय आंदोलन का समर्थन करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव पर हमला बोला था उन्होंने कहा था कि लिंगियाडीह बस्ती को तोड़कर जो गार्डन बनाया जा रहा है क्या छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अपनी पत्नी के साथ यहां घूमने आएंगे इस मामले में अरुण साहू की प्रतिक्रिया भी सामने आई है जिसमें उन्होंने कहा है कि इतने वरिष्ठ नेता की भाषा और शब्दों में मर्यादा होना चाहिए फिलहाल इन बयानों के बाद राजनीतिक बयान बाजी तेज हो गई है

