बिलासपुर श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा जिले में अपराध पर अंकुश लगाने ,अंशाति फैलाने ,गुंडागर्दी करने वालो पर सतत् निगाह रखी जाने लगातार चेकिंग करने निर्देशित किया गया हैं। निर्देशन पर दिनांक 04.01.2026 के तोरवा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर निगाह रखी जा रही हैं कि टाउन भ्रमण दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति मुख्य रेल्वे स्टेशन के बाहर मुल्कराज होटल के पास अपने हाथ में चाकू लिए लहराते आम जन ,आने जाने वालो राहगीरो डराकर भय उत्पन्न कर रहा हैं। सूचना पर तोरवा पुलिस त्वरित मौके पर पहुचकर एक सिरफिरे बदमाश के कब्जे से एक लोहे का बटनदार चाकू को जप्त किया गया नाम पता पूछने पर अपना नाम रविशंकर गढेवाल निवासी कतियापारा कोतवाली का रहने वाला बताया। जिसके आपराधिक पूर्ववृत्त के चेक कराया गया बदमाश को मारपीट,हत्या के प्रयाश जैसे गंभीर अपराध में चालान किया जा चुका हैं। आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की गई है।

