झगड़ा छुड़ाने गए व्यक्तियों से मारपीट कर नुकीले धारदार चीज से हमला करने वाले 03 आरोपी कोनी पुलिस की गिरफ्त में

गिरफ्तार आरोपी

(1) संदीप भार्गव पिता बद्री प्रसाद भार्गव उम्र 25 वर्ष सा पौसरा कोनी
(2) अमन दीप भार्गव पिता अयोध्या उम्र 26 वर्ष सा पौसरा कोनी
(3) अनिकेत भार्गव पिता अयोध्या उम्र 20 वर्ष सा पौसरा थाना कोनी बिलासपुर

संक्षिप्त विवरण :- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री पंकज पटेल व नगर पुलिस अधीक्षक श्री गगन कुमार (भा.पु.से.)के मार्गदर्शन में लगातार अपराध व अपराधियों के अवैधानिक कृत्यों में अंकुश लगाने व उनके विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जा रही है इसी अनुक्रम में प्रार्थी धरमलाल भार्गव निवासी ग्राम पौंसरा दिनांक 03/01/2026 को थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि शाम करीब 07/00 बजे ग्राम पोसरा मोहल्ले में संदीप भार्गव एवं संजय सोनी के बीच लडाई झगडा हो रहा था वह झगडा लडाई को छुड़वाने गया तो संदीप भार्गव बोलने लगा तुम बीच मे मत आओ नही तो ठीक नही होगा कहते हुए हाथ में रखे डंडा से उसके सिर में मारा है और संदीप भार्गव अपने भाई अमन भार्गव, अनिकेत भार्गव को बुलाकर मां बहन की अश्लील गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए अनिकेत भार्गव हाथ में रखे लोहे के धारदार वस्तु से तथा अमन भार्गव कोई लोहे की नुकीली वस्तु से मारपीट किया है जिससे उसके बाये गाल, बाये कान, सिर मे चोट आया है तथा उसे बीच बचाव करने आये विरेन्द्र भार्गव , रिषी भार्गव, दीपक भार्गव को भी मारपीट किये है मारपीट करने से विरेन्द्र के बाये गाल, तथा रिषी भार्गव के सिर में एवं दीपक भार्गव के गले में चोट आया हैं रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल आरोपियों संदीप भार्गव , अमन भार्गव , अनिकेत भार्गव को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किए और उनसे घटना में प्रयुक्त डंडा, ब्लैड व चाकू धारदार को गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।प्रकरण में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने से प्रकरण में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट जोडा गया है।आरोपियों को विधिवत आज दिनांक 04.01.2026 को गिरफ्तार किया गया हैं गिरफ्तार आरोपियो को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
🚨 कोनी पुलिस की जनअपील

सभी नागरिकों से निवेदन है कि —
👉 अवैध कार्य में लिप्त अपराधियों की सूचना तुरंत स्थानीय थाना या डायल 112 पर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *