सड़क सुरक्षा माह के दौरान PPP मॉडल के आधार पर जनसहयोग से सुगम व सुचारू आवागमन हेतु शहर को सुव्यस्थित करने ली गई संकल्प

■ पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शहर के कुछ जगह को सेक्टर के रूप में चिन्हित कर की जाएगी आवश्यक सुधारात्मक एवं समाधान कारक प्रयास

■ तय समय सीमा में लक्ष्यानुरूप कार्यों का संपादन करते हुए जन सहयोग से बनाई जाएगी व्यवस्था सुनिश्चित

■ सामाजिक सरोकार की भूमिका का निर्वहन करते हुए लक्षित सेक्टरों के आमजन, नागरिक संगठन, व्यापारिक संगठन एवं एनजीओ सहित आम नागरिकगण होंगे यातायात मित्र एवं ट्रैफिक वार्डन के रूप में सहयोगी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का उद्घाटन समारोह 0

1 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन समारोह 1 जनवरी 2026 को विधिवत रूप से चेतना भवन पुलिस लाइन में श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय बिलासपुर रेंज जिलाधीश एवं जिला दंडाधिकारी पुलिस अधीक्षक एवं आयुक्त नगर निगम बिलासपुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की गरिमामय  उपस्थिति में संपन्न हुआ था कार्यक्रम में अतिथियों के उद्बोधन के दौरान कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर लक्ष्य अनुसार कार्य योजना तैयार कर शीघ्र पूर्ण किए जाने हेतु विभागों को सुझाव भी प्रदान किया गया था उक्त सुझाव को पूर्ण किए जाने हेतु बिलासपुर नगर को विभिन्न सेक्टर में विभाजित करते हुए कुछ महत्वपूर्ण सेक्टर को प्राथमिकता के आधार पर चयनित कर वहां पर स्मार्ट सिटी के प्रारूप के आधार पर आवश्यक सुधारात्मक  एवं समाधान कारक प्रयास करते हुए सरल सुगम व्यवस्थित एवं सुरक्षित आवागमन हेतु आवश्यक व्यवस्था बनाए जाने के संबंध में पहल की गई है.01.2026 को विधिवत रूप से चेतना भवन पुलिस लाईन में श्रमहत्वपूर्ण सुझाव:-

01-नगर को विभिन्न सेक्टरों में विभाजित कर यातायात के दृष्टिकोण से निर्बाध आवागमन हेतु नियत समय पर लक्ष्य निर्धारित कर सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करना।
02- लक्षित सेक्टर में किसी भी तरीके का आवागमन को बाधित करने वाली अतिक्रमण को समय सीमा अनिवार्य रूप से हटाकर अतिक्रमण मुक्त कराना।
03-चिन्हित सेक्टर मे किसी भी स्थिति में नो पार्किंग में गाड़ियां खड़ी नहो एवं सेक्टर मे निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्किग किया जावे यह सुनिश्चित करना।
04-लक्षित सेक्टर में किसी भी प्रकार के विज्ञापन हेतु बैनर पोस्टर, फ्लैसी, होर्डिंग्स, एलईडी डिस्प्ले, डमी पुतला, होर्डिग्स बैस आदि के द्वारा मुख्य मार्ग में दृष्टिता बाधित न हो एवं उक्त समाग्रियों के द्वारा सुगम आवागमन बाधित न हो यह सुनिश्चित करना।
05-लक्षित सेक्टर में फुटकर व्यवसाय फेरी, पसरा लगाना, चलित ठेला, गुमटी, रेड़ी चाट गुपचुप फल सब्जी खिलौना आदि के विक्रेताओं के द्वारा मुख्य मार्ग को बाधित न की जावे इस हेतु निगम के अतिक्रमण दस्ता के साथ नियमित रूप से कार्यवाही की जावे।
06-लक्षित सेक्टर में सड़क सुरक्षा मानक के अनुरूप सड़क के किनारे पीली पट्टी, जेब्रा क्रासिंग, साईनेज, गतिसीमा बोर्ड, स्वच्छता पेटी, विभिन्न विषयां पर सूचनात्मक बोर्ड आदि लगाना।
07- लक्षित सेक्टर में सड़क में हुये गड्डे नाली डिवाईडर रोड का कटाव, मरम्मत कार्य की पूर्णता खम्बे आदि को व्यवस्थित करते हुये शीघ्र समाधान एवं सुधारात्मक इंजिनियरिंग कार्य पूर्ण करना।
08-लक्षित सेक्टर के मार्गो में स्थित होटल, लाज, सराय, ढाबा, धर्मशाला, हास्टल शिक्षण संस्थान, विवाह भवन में आने वाले लोगों के वाहनों के कारण आवागमन बाधित न हो यह व्यवस्था सुनिश्चित करना।
09-लक्षित सेक्टर को स्मार्ट सिटी के प्रारूप पर पूर्ण रूप से गंदगी मुक्त कराते हुये स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जावे इस हेतु विभिन्न स्थानों पर जन मानस के ध्यानाकर्षध हेतु स्वच्छता संबंधी पोस्टर भी लगाया जावे।
10-टाउन एण्ड कन्ट्री प्लान के द्वारा स्वीकृत एवं निर्मित भवनों में स्थित पार्किंग स्थल का पार्किंग के प्रायोजन से ही उपयोग हो। यह भवन मालिक को भवन निर्माण के शर्तो को संज्ञान में लगाते हुये सख्ती से पालन सुनिश्चित कराई जाये।
11-सेक्टर में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु नियमित रूप से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् नियमानुसार प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की जावे।
12-उक्त सभी संस्थानों को सुनिश्चित करने में पीपीपी मॉडल के तहत् सेक्टर के समस्त व्यापारियों आम नागरिकों, जन प्रमुखों, सामाजिक संगठनों एवं समस्त जनमानस के साथ बैठक आयोजित कर विचार विमर्श कर कार्ययोजना तैयार करते हुये निर्विवाद लक्ष्य को पूर्ण करना।
13-उक्त लक्ष्यों के अनुरूप कार्यों के पूर्णता हेतु नागरिकां को उनके सामाजिक सरोकार की भूमिका के प्रति जागरूक करने हेतु सदैव जन चौपाल एवं अन्य माध्यमों से शहर के सतत् विकास के संबंध में सहभागी वातावरण निर्मित करना।
14- लक्षित सेक्टर में ट्रैफिक वार्डन, यातायात मित्र एवं यातायात सहयोगी तैयार कर यातायात के सरल, सुगम, सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुचारु व्यवस्था बनाए जाने हेतु जनसहयोग प्राप्त करना।

15- व्यवस्थित आवागमन हेतु की जा रही अपील को जन-जन तक पहुंचाने हेतु प्रेस, मीडिया एवं सोशल इनफ्लुएंसर के माध्यम से यातायात के संदेशों को अधिकाधिक प्रसारित करना। उपरोक्त निर्देश के पालन में प्रथम चरण तीन लक्षित सेक्टरों का चयन किया गया है जिसमें 1-उपरोक्त निर्देश के पालन में प्रथम चरण में तीन लक्षित सेक्टरों का चयन किया गया है जिसमें एक अग्रसेन चौक से पुराना बस स्टैंड , लिंक रोड श्रीकांत वर्मा मार्ग से महिमा तिराहा तक, तीसरा महाराणा प्रताप चौक से नेहरू चौक तक शीघ्र कार्य योजना तैयार कर तय समय सीमा में कार्य को पूर्ण किए जाने योजना बनाई गई है तत्संबंध में संबंधित विभाग अंतर विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए उक्त कार्य को समय सीमा पर संपादित किए जाने कार्य योजना बनाई गई है जिले के समस्त नागरिकों से अपील है की सुचारू आवागमन हेतु शहर के व्यस्ततम मार्ग एवं जगह पर की जा रही आवश्यक सुधार आत्मक एवं समाधान कारक प्रयास के क्रम में की जा रही कार्रवाइयों के सुझाव प्रदान करते हुए व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अधिकार अधिक सहयोग प्रदान करेंअग्रसेन चौक से पुराना बस स्टैण्ड 2-लिंकरोड श्रीकांत वर्मा मार्ग से महिमा तिराहा तक, 3-महाराणा प्रताप चौक से नेहरू चौक तक शीघ्र कार्य योजना तैयार कर तय समय सीमा में निर्धारित कार्यो को पूर्ण किये जाने योजना बनाई गई है। तत् संबंध में संबंधित विभाग अतंर्विभागीय संमन्वय स्थापित करते हुये उक्त कार्या को समय सीमा पर सम्पादित किये जाने कार्ययोजना बनाई गई है। जिले के समस्त नागरिकों से अपील है कि सुचारू आवागमन हेतु शहर के व्यस्ततम मार्ग एवं जगहों पर की जा रही आवश्यक सुधारात्मक एवं समाधान कारक प्रयास के क्रम में की जा रही कार्रवाइयों में सुझाव प्रदान करते हुए व्यबस्था सुनिश्चित करने हेतु अधिकाधिक सहयोग प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *