संक्षिप्त विवरण- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के द्वारा अवैध शराब और अवैध नशा पर अंकुश लगाने व उनके विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश के अनुक्रम में थाना पचपेड़ी पुलिस को दिनांक 07.01.2026 को मुखबीर सूचना पर ग्राम लोहर्सी मे सुखीराम केंवट एवं राजेश सिंह ठाकुर ने अधिक मात्रा मे शराब बिक्री करने हेतु रखा है कि मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर गवाहों के साथ घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया आरोपी सुखीराम केंवट के पास से 02 नग प्लास्टिक जरीकेन मे 25 लीटर हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुवा शराब एवं आरोपी राजेश सिंह ठाकुर के कब्जे से 82 नग पन्नी मे बंधा हुआ प्रत्येक नग 500-500 एमएल कुल 41 लीटर हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुवा शराब भरा मिला जिसे बरामद किया गया शराब रखने के संबंध में दोनो व्यक्ति से अलग अलग कोई वैध दस्तावेज पेश करने कहा गया जो कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया शराब को जप्त कर पुलिस कब्जा में लिया गया तथा दोनो आरोपी सुखीराम केंवट एवं राजेश सिंह ठाकुर का कृत्य धारा 34 (2)आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने पर विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष रिमांड लेकर जैल दाखिल किया गया है।

