बिलासपुर —- दिनांक 07/01/2026 बुधवार को लायऺस क्लब बिलासपुर के द्वारा नव वर्ष के सातवें दिन वैकटेश मन्दिर, सिम्स के सामने सदर बजार में रहने वाले सऺस्कृत छात्रों को गरम कपड़े और कबऺल का वितरण किया गया। इस सेवा कार्य में लायन मनजीत सिंह अरोरा, लायन डॉ हर्ष पान्डेय,लायन अरविंद दीक्षित, लायन रमेश अग्रवाल , लायन डॉ अरूण शुक्ला, लायन विमल केडिया, लायन इतफाक सागरी, जी ने सम्मिलित होकर सेवा कार्य किया। ज्ञात हो कि नव वर्ष के उपलक्ष्य में लायऺस क्लब बिलासपुर के द्वारा सात दिन तक लगातार सेवा का सऺकल्प के तहत् सेवा कार्य किया गया।


