बिलासपुर —- आज पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के द्वारा मनरेगा के नाम परिवर्तन को लेकर प्रेस वार्ता में विचार रखा गया, उसका शहर अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा नेआपत्ति करते हुए कहा कि भाजपा राम को सत्ता पाने का माध्यम बना चुकी है , मनरेगा का नाम वी बी जी राम जी रखा गया है ,उसका नामकरण के लिए आधी हिंदी और अंग्रेजी को तोड़ मरोड़ कर बनाया गया है ताकि राम का नाम आ जाए और भाजपा की दुकान चलती रहे ,जिसका सही उच्चारण कोई भी भाजपा नेता बिना देखे नही कर सकता ,
सिद्धांशु मिश्रा ने कहा कि भाजपा को विकास की बड़ी लाइन खींचनी चाहिए न कि नाम बदल कर वाहवाही पाने के लिये स्तरीय राजनीति से करना चाहिए ।
शायद पूर्व मंत्री जी ने मनरेगा की तकनीकी पक्ष पर ध्यान नही दिया और भाजपा ने जो 125 दिन की रोजगार गारंटी की बात कर रहे , उसमे 60 प्रतिशत केंद्र सरकार देगी और 40 प्रतिशत राज्य सरकार देगी जबकि पूर्व में केवल 10 प्रतिशत राज्य सरकार देती थी , आज कोई भी राज्य सरकार 40 प्रतिशत देगी तो केंद्र सरकार 60 प्रतिशत राशि रिलीज नही करेगी और योजना स्वमेव दम तोड़ देगी क्योकि राज्य सरकार पहले से भी कर्ज में डूबे हुए है ऐसी स्थिति में सभी राज्य सरकारें 40 प्रतिशत राशि जमा करेंगी सन्देह में है,
इस तरह भाजपा बड़ी चालाकी से मनरेगा को खत्म करने की ओर कदम बढा रही है ,भाजपा नही चाहती कि देश के गरीब लोगों को रोजगार मिले, और वे भी सुखी जीवन जिये,
सिद्धांशु मिश्रा ने कहा कि महात्मा गांधीजी कांग्रेस के लिए आदर्श है जिनके विचारो पर कांग्रेस चलती है,इसलिए नेहरूजी के नाम की जगह महात्मा गांधीजी का नाम रखा गया ,किन्तु भाजपा और उनके पूर्ववर्ती संगठन शुरू से ही महात्मा गांधीजी के विरोधी थे, आज़ादी की लड़ाई में उनके सभी निर्णयों के विरोध किया है, और आज़ाद भारत मे गांधीजी की हत्या गोडसे द्वारा किया गया , सिद्धांशु मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने सभी राजनेताओ के नाम पर योजनाए शुरू की , पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जी को गांधी नाम पर एतराज है किंतु पूर्व मंत्री इस बात भूल जाते है कि नेहरू -गांधी का इतिहास आज़ादी से है ,नेहरू जी लगभग 10 वर्ष जेल में रहे ,उनके पिता ,मां ,पत्नी और बहने ,बेटी भी आज़ादी की लड़ाई में शामिल हुए ,श्रीमती इंदिरा गांधी ,राजीव गांधी जी देश के लिए शहीद हो गए ,जबकि भाजपा का आदर्श पुरुष श्यामा प्रसाद मुखर्जी मुस्लिम लीग के साथ मिल कर बंगाल में वित्त मंत्री थे ये भाजपा का इतिहास है ,सिद्धांशु मिश्रा ने कहा भाजपा से सम्बंधित संगठन के पदाधिकारी आज़ादी में नाखून भी काटते तो उनके नाम पर भी योजनाए चलाई जाती ,नेहरू जी की दरियादिली थी कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान को जानते हुए भी मंत्री मण्डल जगह दी ,
भाजपा को कांग्रेस के विरोध करने से पहले अपना आज़ादी का इतिहास को जानना चाहिए।

