पूर्व सभापति शेख नजीरुद्दीन ने वार्ड 26 में SIR के तहत 1500 मतदाताओं को सी कैटेगरी में डालने को लेकर कलेक्टर से शिकायत की


पूर्व सभापति शेख नजीरुद्दीन ने  कलेक्टर /ज़िला निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर के वार्ड 26 अशफाक उल्ला खां में एसआईआर में लगभग 1500 मतदाताओ को ” सी ” केटेगरी में डालने को लेकर शिकायत पत्र देकर समस्या का निराकरण करने की बात की ,
पूर्व सभापति शेख नजीरुद्दीन ने बताया कि जो मतदाता आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ फार्म जमा किये है उनका भी नाम को सी कटेगरी में डाल दिया गया है,
पिता की दो सन्तान में से एक का नाम ओके कर दिया गया वही दूसरे के नाम को केटेगरी सी में डाल दिया गया है, शेख नजीरुद्दीन ने कहा कि वार्ड 26 में आर्थिक रूप से कमजोर लोग है ,जिनके माता-पिता के पास आवश्यक डाक्यूमेंट्स नही ,केवल 2003 के एसआईआर में नाम है पर किराये के मकान में रहते उनके पास न जन्मस्थान के डाक्यूमेंट्स है और न ही जन्म प्रमाण पत्र है ,ऐसी स्थिति में उन लोगो के नाम मतदाता सूची में कैसे जोड़े जाएंगे ? और यदि इस समस्या का हल नही निकला तो बड़ी संख्या मतदाता अपने मताधिकार से वंचित हो जाएंगे ,
ज़िला निर्वाचन अधिकारी महोदय ने आश्वस्त किया कि जितने भी इस तरह के प्रकरण है ,उसे समय मे जमा कराए और उस पर समुचित कार्यवाही करेंगे ताकि कोई भी मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे।इन लोगो को नोटिस जारी की गई है
जेबुन्निसा ,जन्म सन 1948 है और इनका नाम एसआईआर 2003 में है फिर भी इन्हें नोटिस दी गई है,शमा परवीन ,पिता का नाम 2003 के एसआईआर में है,
नाज़िया बेगम है इनके पिता का नाम 2003 एसआईआर में है अमीर अली जन्म 1974 है और इनका नाम 2003 के एसआईआर में है फिर भी नोटिस जारी की गई,उनकी पत्नी हसीना बेगम को नोटिस जारी की गई है,
इसी प्रकार पिता का नाम दीपक बंसोड़ के दो सन्तान लड़का दीक्षांत बंसोड़ ,लड़की संजना बंसोड़ है ,दोनो ने ही अपने पिता के एसआईआर 2003 के प्रपत्र लगाया है जिसमे भाई का नाम को ओके किया गया है और बहन को नोटिस दी गई है ,इस तरह अनेक अनियमितताएं है ।
प्रतिनिधि मंडल मे ऋषि पांडेय,अर्जुन सिंह ,अब्दुल रज्जाक थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *