दिनांक 07.01.2026 को थाना सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बिलासपुर जिले में एक व्यक्ति सट्टा जुआ खेलने की गतिविधि में संलिप्त है। सूचना की तस्दीक उपरांत पुलिस टीम द्वारा त्वरित रेड कार्रवाई करते हुए आरोपी रवि कुमार रमानी को सट्टा पट्टी एवं नगद राशि के साथ मौके से पकड़ा गया।
आरोपी के विरुद्ध थाना सिविल लाइन बिलासपुर में जुआ अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही आरोपी के चल-अचल संपत्ति, बैंक खातों एवं वित्तीय लेन-देन की गहन जांच की जा रही है। पूछताछ के दौरान प्राप्त जानकारी के आधार पर उसके सहयोगियों एवं अन्य सट्टा गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस द्वारा बिलासपुर जिले में सक्रिय अन्य सट्टेबाजों एवं जुआ संचालकों की लगातार तलाश की जा रही है। आगे भी ऐसे अवैध कार्यों में संलिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

