“सोमनाथ स्वाभिमान पर्व” के तहत ग्राम सिंगारपुर स्थित शिव मंदिर में शहर विधायक अमर अग्रवाल ने भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ में खुशहाली की प्रार्थना की

“बिलासपुर —– सोमनाथ स्वाभिमान पर्व” भारत की सनातन चेतना, अटूट आस्था और आत्मसम्मान का उत्सव है। आज इस पर्व के शुभारंभ अवसर पर ग्राम सिंगारपुर स्थित शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ जी की पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ की समृद्धि व खुशहाली की कामना की।

यह पर्व हमें स्मरण कराता है कि कठिनतम परिस्थितियों में भी भारत ने अपनी संस्कृति, विश्वास और अस्मिता की रक्षा की है। सोमनाथ मंदिर का गौरवशाली इतिहास राष्ट्र की अविरल शक्ति और पुनर्जागरण का प्रतीक है।

यह पर्व स्वाभिमान से संकल्प और संकल्प से सशक्त एवं विकसित भारत की यात्रा को और प्रभावी बनाता है। माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के कुशल नेतृत्व में हमारे धार्मिक स्थलों का पुनर्निर्माण―आस्था,भक्ति एवं सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का मार्ग प्रशस्त कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *