अयोध्या —अयोध्या के राम मंदिर में 55 साल का एक कश्मीरी व्यक्ति जिसका नाम अबू अहमद शेख है उसने नमाज पढ़ने की कोशिश की जैसे ही उसने नमाज पढ़ने के लिए कपड़ा बिछाया वैसे ही वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसको पकड़ लिया इसके बाद व्यक्ति वहां नारेबाजी करने लगा सुरक्षा एजेंसियां एवं पुलिस यह पता लग रही है कि वह व्यक्ति अयोध्या क्यों आया था सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि अबू अहमद शेख राम मंदिर के गेट d1 से घुसा था इसके बाद सीता रसोई के पास नमाज पढ़ने के लिए बैठ गया पुलिस ने उसे ऐसा करते देखा तुरंत हिरासत में ले लिया हालांकि इस मामले पर राम मंदिर ट्रस्ट में चुप्पी साथ रखी है तो वही इस मामले में अयोध्या के संत नाराज है उनका कहना है कि जिसने भी राम मंदिर में यह किया है उसके साथ सख्ती होनी चाहिए साथ ही संतों ने कहा कि राम मंदिर परिसर में मुसलमानों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित किया जाए इस पर केंद्र और राज्य की सरकार तत्काल कार्यवाही करें और रोक लगाने का काम करें साथ ही अयोध्या में मुसलमान जो व्यवसाय कर रहे हैं उन पर भी रोक लगाई जाए

