रायपुर के बार में गर्लफ्रेंड का मर्डर, बॉयफ्रेंड ने शराब की बोतल से फोड़ा गर्लफ्रेंड का सिर

रायपुर — मेट्रो बार में बॉयफ्रेंड ने शराब की बोतल से वार कर गर्लफ्रेंड का सिर फोड़ दिया मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है युवती का नाम वेदिका है जो रायपुर के गीता नगर इलाके में रहती थी वेदिका 21 दिसंबर 2025 को अपने बॉयफ्रेंड टी सुनील राव के साथ मेट्रो बार गई थी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों ने खाने में नॉनवेज और शराब ऑर्डर की थी तभी अचानक किसी बात को लेकर वेदिका भड़की और उसने सुनील को करने के लिए शराब की बोतल उठाई और फिर रख दी लेकिन कुछ ही देर बाद अचानक सुनील उर्फ शीनू भड़का और विवाद करने लगा और युवती के सीने पर हमला किया और पास रखी शराब की बोतल से वेदिका के सिर में तीन बार बार किया जिससे वेदिका का सिर फट गया और आंख में भी चोट आई बार संचालक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया युक्ति का इलाज जारी था लेकिन 12 जनवरी को युवती ने दम तोड़ दिया वेदिका की मौत के बाद परिवार वालों ने आजाद चौक पुलिस स्टेशन का घिराव किया और सीनू पर हत्या का केस दर्ज हो इसकी मांग की हालांकि पुलिस आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है आगे की जांच कर धारा बढ़ाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *