पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण शिविर 19 जनवरी को रायपुर मेंरिज़र्व बैंक सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि रहेंगे उपस्थित


रायपुर — पेंशनरों को समय पर पेंशन भुगतान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं लीड बैंक (बैंक ऑफ बड़ौदा), रायपुर के निर्देशानुसार जीवन प्रमाण (Jeevan Pramaan) सत्यापन हेतु एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में भारतीय रिज़र्व बैंक के अधिकारियों द्वारा पेंशनरों को वित्तीय साक्षरता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी प्रदान की जाएँगी।
यह शिविर सोमवार, 19 जनवरी 2026 को रेड क्रॉस सभागार, रायपुर में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में उन पेंशनरों का जीवन प्रमाण सत्यापन किया जाएगा, जिनका प्रमाणीकरण अब तक नहीं हो पाया है अथवा जीवन प्रमाण के अभाव में जिनका पेंशन भुगतान प्रभावित हो रहा है।
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष श्री वीरेन्द्र नामदेव ने बताया कि यह शिविर विशेष रूप से वृद्ध, अशक्त एवं गंभीर रूप से अस्वस्थ पेंशनरों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया है, जिन्हें प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में कलेक्टरों से मिलकर यह शिकायत की गई थी कि जीवन प्रमाणपत्र समय पर जमा करने के बावजूद बैंकों की तकनीकी प्रक्रियागत त्रुटियों के कारण दिसंबर 2025 की पेंशन से अनेक पेंशनर वंचित रह गए हैं। रायपुर कलेक्टर श्री गौरव सिंह ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र शिविर आयोजित कराने का आश्वासन दिया था। उसी के तारतम्य में यह शिविर आयोजित किया जा रहा है।
संभागीय अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार त्रिवेदी एवं जिला अध्यक्ष श्री आर. जी. बोहरे ने समस्त पेंशनरों से अपील की है कि वे आवश्यक दस्तावेज—आधार कार्ड, पीपीओ/पेंशन पासबुक एवं बैंक खाता विवरण—साथ लेकर निर्धारित तिथि एवं समय पर शिविर में उपस्थित होकर अपना जीवन प्रमाण सत्यापन अनिवार्य रूप से कराएं, ताकि पेंशन भुगतान में किसी भी प्रकार की बाधा न आए।
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ ने सभी पेंशनर साथियों से इस सूचना को अधिक से अधिक प्रसारित करने का आग्रह किया है, जिससे कोई भी पेंशनर इस सुविधा से वंचित न रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *