रायपुर। शहर के प्रमुख जलस्रोत महाराजबंध तालाब के संरक्षण, स्वच्छता एवं पुनर्जीवन को लेकर ग्रीन आर्मी द्वारा रायपुर कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में तालाब में बढ़ते प्रदूषण, कचरा निष्कासन एवं जल शुद्धिकरण से जुड़ी गंभीर समस्याओं पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई।
ग्रीन आर्मी ने ज्ञापन में मांग की कि महाराजबंध तालाब में नालियों के माध्यम से आने वाले कचरे को रोकने हेतु सभी नालियों पर जाली (ग्रिल) लगाई जाए, ताकि भविष्य में तालाब में गंदगी का प्रवेश पूरी तरह रोका जा सके। इसके साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि STP प्लांट के बगल में तालाब के भीतर 100 ट्रक से अधिक कचरा एवं मलबा जमा हो चुका है, जिसे तत्काल बाहर निकाला जाना आवश्यक है।
साथ ही ज्ञापन में यह भी कहा गया कि STP प्लांट को शीघ्र चालू किया जाए, ताकि बिना शुद्धिकरण के गंदा पानी तालाब में न जाए और जल गुणवत्ता बनी रहे।
शीतला तालाब संरक्षण का विषय भी प्रमुखता से उठाया गया
ग्रीन आर्मी द्वारा ज्ञापन में शीतला तालाब, पचपेड़ी नाका, सर्वोदय नगर क्षेत्र को अवैध कब्जों से मुक्त कराने की मांग रखी गई तथा तालाब को उसके मूल स्वरूप में संरक्षित रखने पर जोर दिया गया।
नगर निगम व प्रशासन से समन्वित कार्रवाई की मांग
ज्ञापन नगर निगम आयुक्त, सभापति एवं महापौर को भी सौंपा गया, जिससे विभिन्न विभागों के समन्वय से तालाब संरक्षण के लिए ठोस एवं स्थायी निर्णय लिए जा सकें।
इस अवसर पर ग्रीन आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थापक अमिताभ दुबे, श्री गुरदीप टुटेजा, श्रीमती मोनिका बागरेचा, श्रीमती भारती श्रीवास्तव, राधिका यदु, अशोक धनकर, राजू लाल यादव, विनय चौरे एवं विजय शिवा उपस्थित रहे।
ग्रीन आर्मी ने उम्मीद जताई कि प्रशासन महाराजबंध एवं शीतला तालाब सहित शहर के अन्य जलस्रोतों के संरक्षण हेतु शीघ्र प्रभावी कदम उठाएगा।

