बिलासपुर । लालखदान में वॉइस ऑफ लालखदान ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित “वॉइस ऑफ लालखदान प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट” का शुभारंभ अत्यंत उत्साहपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत महमंद के उपसरपंच प्रतिनिधि मनोज सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में
अनिल कुमार (आयुष कॉलेज ऑफ नर्सिंग),बंटी भाई – केजीएन एल्युमिनियम, सतोष सिन्हा (चौकसे) – प्राचार्य, सीसीएससी विभाग,संतोष निषाद ,ज़ाकिर खान – टीपी ट्रेडिंग,
अमर सिंह ठाकुर – संग्रह प्रबंधक, एसएमएफजी क्रिकेट इंडिया,जय प्रकाश आदिल – पटवारी,प्रभाहत राउत – स्नेहा ग्राफिक्स,रोहित पाल – जनरल सहायक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर),अब्दुल– अमन ट्रांसपोर्ट,तथा इमरान– होटल अमन इन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों के पुष्पगुच्छ से स्वागत के साथ हुई। इसके पश्चात मैच प्रारंभ होने से पूर्व राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। इसके बाद उपसरपंच प्रतिनिधि मनोज सिंह ठाकुर द्वारा रिबन काटकर एवं आतिशबाजी के साथ क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन मैच के दौरान मैदान में युवा खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों एवं ग्रामवासियों की भारी उपस्थिति देखने को मिली। पूरे गांव में खेल को लेकर उत्सव जैसा माहौल रहा।
वॉइस ऑफ लालखदान ग्रुप द्वारा आयोजित यह प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट ग्रामीण युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने, उनकी प्रतिभा को निखारने एक सराहनीय प्रयास है।
इस आयोजन को सफल बनाने में लव सिंह, कुलदीप सरवा, सुगम निषाद, अमित पाल, अमितेश निषाद, सुशील भैया, विनोद साहू, प्रेम दुबे, हरीश गुप्ता, राधे, शिवम श्रीवास, हेमंत प्रजापति, खगेश, धनेश पाल, कृष्ण गुप्ता, एम.डी. जावेद, वीर सिंह, सुमित पाल, अनवर हुसैन, शिव साहू, नाज़िर, चमन एवं घनश्याम सहित वॉइस ऑफ लालखदान ग्रुप के सभी युवाओं एवं सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों, खिलाड़ियों एवं ग्रामवासियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया गया।


