गीता जयंती के अवसर पर बजरंग दल का शौर्य पथ संचलन 14 को* जिला सयोंजक दिपक सिंह के आग्रह पर बजरंग दल के प्रदेश प्रमुख रतन यादव जी रहेंगे उपस्थित

विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के द्वारा प्रति वर्ष गीता जयंती के शुभ अवसर पर शौर्य दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष गीता जयंती की तिथि 14 दिसंबर को है, अतः संगठन की ओर से इस बार शौर्य पथ संचलन का आयोजन किया गया है।।

हिंदू समुदाय के लिए गीता जयंती बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, इस तिथि को भव्य मनाते हुए इस वर्ष भी गीता जयंती के अवसर पर बजरंग दल अपना शौर्य पथ संचलन दिवस मना रहा है।

शौर्य दिवस के दिन सैकड़ों बजरंगी बड़ी संख्या में हाथों में लाठी दंड लिए पथ संचलन करेंगे।
आयोजन दोपहर 01 बजे से बाजपेयी मैदान तिलक नगर में शुरू होगा बृहस्पति बाजार से मध्य नगरी चौक से गोलबाजार, सदर बाजार होते हुए पथ संचलन करते हुए बजरंगी नगर भ्रमण करेंगे। इस शुभअवसर पर
प्रांत संयोजक श्री रतन यादव की उपस्थिति से ही बजरंगियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है
कार्यक्रम समापन के बाद पूरे जिले भर के बजरंगी सामूहिक विजय मंत्र के साथ हनुमान चालीसा का पाठ स्वदेशी मेला स्थल साइंस कॉलेज अशोक नगर पर करेगें इस शुभअवसर पर जिले भर के बजरंगियो का आह्वाहन बजरंग दल जिला समिति के द्वारा किया गया हैं