अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रांत का *प्रथम प्रांतीय अधिवेशन एवम वार्षिक स्नेह मिलन समारोह* 15 दिसंबर बुधवार को होटल ईस्ट पार्क अग्रसेन चौक बिलासपुर में आयोजित, अधिवेशन के अवसर पर *सेवा कार्य, उद्घाटन सत्र, स्वागत सत्र, शपथ ग्रहण, अग्र अभ्युदय पत्रिका का विमोचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीता जयंती पर आध्यात्मिक सत्र, युवा सत्र, खुला सत्र, परिचर्चा, महिला सत्र, मनोरंजन सत्र* का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रांत का *प्रथम

प्रांतीय अधिवेशन एवम वार्षिक स्नेह मिलन समारोह* 15 दिसंबर बुधवार को होटल ईस्ट पार्क अग्रसेन चौक बिलासपुर में आयोजित, अधिवेशन के अवसर पर
*सेवा कार्य, उद्घाटन सत्र, स्वागत सत्र, शपथ ग्रहण, अग्र अभ्युदय पत्रिका का विमोचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीता जयंती पर आध्यात्मिक सत्र, युवा सत्र, खुला सत्र, परिचर्चा, महिला सत्र, मनोरंजन सत्र* का आयोजन

*डॉ अनीता अग्रवाल* प्रांत अध्यक्ष महिला इकाई ने बताया अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष राज कुमार मित्तल, प्रांत अध्यक्ष सुनील राम दास, प्रचार प्रसार मंत्री कन्हैया गोयल, पर्यावरण संरक्षण चेयरमैन डॉ एम एल अग्रवाल, संस्थापक सदस्य गुलाब अग्रवाल, हेमंत मोदी,महेश अग्रवाल, युवा प्रदेश अध्यक्ष अमित चौधरी के मार्गदर्शन, नेतृत्व, सहयोग में अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रांत का प्रथम प्रांतीय अधिवेशन एवम वार्षिक स्नेह मिलन समारोह 15 दिसंबर बुधवार को होटल ईस्ट पार्क अग्रसेन चौक बिलासपुर में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रांत की अध्यक्षा डा अनीता अग्रवाल के नेतृत्व मे *शीतल लाठ* रंजू केडिया, प्रिया अग्रवाल, सीमा चौधरी, भारती मोदी सहयोग से *सेवा कार्यों* का आयोजन किया गया।जिसमे सभी बहनो ने भाग लिया
सुबह 9:00 से 9:30 तक *रायपुर इकाई की अध्यक्षा पुष्पा अग्रवाल, हेमलता बंसल, सुलोचना धनावत, शीतल लाठ* के सहयोग से मूक बधिर बालक आवासीय गृह *आनंद निकेतन* वेयरहाउस रोड में सेवा का कार्य कंबल, स्वेटर, मास्क का वितरण किया गया। सभी बहनो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया

9:30 से 10:00 तक *कल्याण कुंज वृद्धाश्रम* पुलिस लाइन में *सरिया की अध्यक्ष डिंपल अग्रवाल* काजन्मदिन के उपलक्ष्य पर उनके द्वारा गुड़,सब्जियां, खाद्य व अन्य उपयोगी सामग्री का वितरण किया गया।
*कोरबा इकाई की अध्यक्षा भगवती अग्रवाल,हेमलता अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल,मंजू गुप्ता, शालूवसतिया * के सहयोग से 10.00 से 11.00 तक *सत्य साई मुक बधिर कन्या आवासीय शाला* में उपयोगी सामग्री, सैनिटरी नैपकिन और कोट का वितरण कर विद्यार्थियों के कार्यक्रम और प्रतियोगिता का आयोजन कर सर्वश्रेष्ठ को सम्मानित किया गया।
11:00 बजे से होटल ईस्ट पार्क में *स्वल्पाहार* पश्चात 11:00 से 12.00 तक *उषा कलानोरिया और रेखा गर्ग* ने पंजीयन किया। इस दौरान सीमा पवन, रंजू ने सभी को रोली चावल का तिलक लगा, बैच और गुलाब की कली से स्वागत सत्कार किया गया।
सह सचिव *सीमा गुप्ता* ने मंच सजावट कर दीप प्रज्वलन की तैयारी की। *ज्योति जालान* ने पौधे पॉट के साथ अतिथियों के लिए उपलब्ध करवाए। *राजू अग्रवाल द्वारा गीता* की पुस्तक, *सपना सराफ और उपमा अग्रवाल ने रजिस्ट्रेशन किट और गिफ्ट*, *पुष्पा अग्रवाल ने बिंदी पैकेट, सुलीचना धनावत ने मेहंदी की कोन, उमा बंसल ने गायत्री परिवार द्वारा प्राप्त हनुमान चालीसा, हेमलता द्वारा पेन* उपलब्ध करवाया।
12:00 बजे से कार्यक्रम का *उद्घोष* किया गया।कार्यक्रम का *संचालन राजेंद्र अग्रवाल राजू* ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशन बुधिया, विशिष्ट अतिथि सुभाष अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, डॉक्टर रश्मि बुधिया,सीता सोनथालिया, व कमला अग्रवाल ने *महाराजा अग्रसेन जी* के फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया। *पंडित विजय कुमार पाठक* ने मंत्रोचार द्वारा पूजा अर्चना करवा स्तुति, श्लोक, गणेश भजन, पितर महाराज की आराधना से कार्यक्रम का श्री गणेश करवाया।

कार्यक्रम की शुरुआत *गणेश वंदना* हिमांशी और जाह्नवी गोयल द्वारा,*अवनी अग्रवाल* के नृत्य *श्रृष्टि अग्रवाल* अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ख्याति प्राप्त नर्तक की मनमोहक प्रस्तुति से हुई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षक केंद्र *दृष्टि बाधित* *पृथ्वी राज और पूजा विश्वकर्मा* ने अपने *गीतों की प्रस्तुति* से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इन्हे *डॉ रश्मि बुधिया, सुनील राम दास,सीता सोनथालियाऔर अन्य प्रबुद्ध जन ने नगद राशि* दे पुरस्कृत किया। *डॉ अनीता अग्रवाल* ने सभी कलाकारों को उपहार दे उनका उत्साह वर्धन किया।

*स्वागत सत्र* में कार्यक्रम के सभी अतिथियों को *अमित चौधरी* सीमा चौधरी, और अन्य सदस्यों ने बैच पहना, पुष्प गुच्छ, पौधा भेट कर स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान डॉ अनीता अग्रवाल के *आतिथ्य उद्बोधन*, उमा बंसल महासचिव के *प्रतिवेदन*, सुनील रामदास अग्रवाल के *स्वागत उद्बोधन*, युवा प्रदेश अध्यक्ष अमित चौधरी के *उद्बोधन*, श्री *गुलाब सराफ* आजीवन संस्थापक सदस्य के उद्बोधन से हुआ।

*शपथ ग्रहण समारोह* में मुख्य अतिथि *किशन बुधिया अध्यक्ष* अग्रवाल सभा बिलासपुर ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों की नव गठित इकाइयों के नवीन पदाधिकारियों एवम सदस्यो को प्रकाशित दीपक को हाथ में ले शपथ दिलवाई।

*पत्रिका के विमोचन* के दौरान मंचासीन अतिथियों द्वारा अग्र *अभ्युदय पत्रिका* का विमोचन किया गया। सभी उपस्थित बंधुओ और बहनों को पत्रिका उपलब्ध करवाई गई। *प्रेमलता गोयल उपाध्यक्ष* के सहयोग से*प्रियांक गोयल मुद्रण, गोयल प्रिंटिंग एंड कन्वर्टिंग इंडस्ट्री प्रेस अंबिकापुर* व संकल्प हॉस्पिटल अंबिकापुर, लेजर हॉस्पिटल अंबिकापुर, सुगम हॉस्पिटल बिलासपुर, आदित्य फार्म हाउस महासमुंद, खुशी टेलरिंग एंड बुटीक बिलासपुर, ब्यूटी जोन सालों एंड अकादमी बिलासपुर, सिद्धि विनायक डायबिटीज एंड डेंटल क्लीनिक रायपुर, कोरबा हेयर ट्रांसप्लांट कोरबा, कन्हैया डिस्ट्रीब्यूटर्स बिलासपुर द्वारा *विज्ञापन से पत्रिका प्रकाशित* करने में सहयोग प्राप्त हुआ है।

आध्यात्मिक सत्र में *गीता जयंती* के उपलक्ष मे *सुलोचना धनावत* रायपुर का वक्तत्व और *पंडित ईश्वर पाठक* ब्रहमचारी कैलाश शिष्य सेवक शंकराचार्य गोवर्धन मत जगन्नाथ पुरी श्री निचला चंद्रवती जी महाराज का वक्तत्व रहा।उन्होंने गीता को दैनिक जीवन का हिस्सा बता उसका अनुसरण करने की बात कही।

इसके बाद*परिचर्चा* का आयोजन किया गया जिसका विषय *कार्यक्रम में भोजन की बर्बादी पर रोक* था इसमें *डिंपल अग्रवाल सरिया, किशोर धनावत रायपुर, सीमा गुप्ता ,उषा कलानोरिया ,पुष्पा अग्रवाल व सभी बहनो ने अपनी अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। इस परिचर्चा के निष्कर्ष को मंच के माध्यम से *पारित* कर अपने अपने घरों से अमल की पहल करने की प्रतिज्ञा ली।

*युवा सत्र* में श्री *अमित चौधरी प्रदेश* अध्यक्ष आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा के बारे में विस्तार से बता प्रदेश के हर जिले में संगठन को बढ़ाने के लिए सदस्य बनाने की बात कही इस समय *युवा टीम का गठन किया गया* बिलासपुर इकाई का गठन हुआ जिसके अध्यक्ष रितेश अग्रवाल जी को अध्यक्ष रूप में,विवेक सिंघल अहिवारा से शिव अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष, नरेंद्र अग्रवाल शंकरगढ़ अंबिकापुर, आयुष अग्रवाल रायपुर,अंकुश अग्रवाल शिवरीनारायण, शेखर अग्रवाल रायपुर, विनय अग्रवाल, रौनक अग्रवाल रायगढ़,अंकित अग्रवाल, विकास मित्तल, अभिषेक अग्रवाल, शिखर सिंघानिया,चिराग अग्रवाल, प्रखर गर्ग, वेदांत सिंघानिया, केशव अग्रवाल, आयुष अग्रवाल रायपुर, नैनित केडिया अंबिकापुर, कनिष्ठ मित्तल लैलूंगा, सचिन तायल विश्रामपुर, विदित धननिया सरायपाली, राकेश अग्रवाल देवकर, निखिल जालान,मयंक अग्रवाल चाम्पा, पंकज सावडिया बाराद्वार, कन्हैया अग्रवाल पत्थलगांव, अमित मित्तल कोड़ा जयपुर, देव अग्रवाल नेवरा, विवेक अग्रवाल विश्रामपुर,राजा अग्रवाल झलप, विकास अग्रवाल लवण, निमेष अग्रवाल डोंगरगढ़, नितिन जिंदल पिथोरा, शुभम डिंडवानिया कोरबा, रोहित अग्रवाल, किशन अग्रवाल, समय बंसल,निखिल अग्रवाल, प्रतीक संघी, आदित्य अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, डॉ संजय अग्रवाल, सौरभ जिंदल, गौरव अग्रवाल, मयान अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, हार्दिक हैं, शुभम अग्रवाल रायपुर,साहिल मित्तल रायगढ़, को *विभिन्न पद* के लिए नामांकित हुए। सभी ने शपथ ग्रहण कर सम्मेलन के कार्यों को पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करने का आश्वासन दिया।

*खुला सत्र* में सदस्यता अभियान संस्था के आगामी अपेक्षित कार्यों के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान *उमा बंसल, सुलोचना धनावत* ने पालक सदस्यता ग्रहण की। *उपमा अग्रवाल और सपना सराफ सपरिवार आजीवन सदस्यता, शीतल लाठ* ने आजीवन सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण की *अकलतरा इकाई* का गठन हुआ इस दौरान *सुनीता गोयल,रखी अग्रवाल और रेखा गोयल* ने शपथ लेकर नई इकाई का गठन कर उसके विस्तार की बात कही।

कार्यक्रम में कोरोना महामारी के समय संवेदनशील लोगो द्वारा किए गए कार्यों के लिए *कोरोना वॉरियर सम्मान* से शहर के लगभग *चालीस बंधुओ* को प्रशस्ति पत्र,मोमेंटो और पौधे से सम्मानित किया गया।

*संस्था के चेयरपर्सन पर्यावरण संरक्षण विध् डॉ एम एल अग्रवाल* ने अपने उद्बोधन में सभी का अभिनंदन कर पौधे टॉप उन्हे गोद ले उगाने की बात पर जोर दिया।अपने उद्बोधन में पर्यावरण संरक्षण के सरल उपाय बता सस्टेनेबल डेवलपमेंट का आहवान किया। *विशिष्ट अतिथि सुभाष अग्रवाल आभा ज्वेलर्स और सुरेंद्र अग्रवाल सीए* के उद्बोधन में कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की,मुख्य अतिथि *किशन बुधिया अध्यक्ष अग्रवाल सभा बिलासपुर* का सारगर्भित उद्बोधन में आयोजको की तारीफ कर सम्मेलन के द्वारा किए गए कार्यों को समाज उत्थान के लिए अत्यंत प्रेरणादायक बताया।
सभी अतिथियों को *स्मृति चिन्ह,पौधा भेंट* कर सम्मानित किया गया।
*प्रेमलता गोयल उपाध्यक्ष* ने सभी को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

*भोजन* पश्चात दोपहर 3 बजे से *महिला सत्र* का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलन कर,गणेश स्तुति से कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया। *उमा बंसल* महासचिव कोरबा द्वारा मंच संचालन करते हुए गायत्री परिवार द्वारा प्राप्त हनुमान चालीसा का वितरण किया। अंबिकापुर, भिलाई, कोरबा, रायपुर, सरिया, बाराद्वार, बिलासपुर, अकलतरा इकाई की अध्यक्षा प्रेमलता गोयल,रेखा गर्ग, भगवती अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, डिंपल अग्रवाल, उषा कलानोरिया, शीतल लाठ, सुनीता अग्रवाल ने अपनी पूरी टीम के सदस्यो के साथ किए गए कार्य और आगामी योजनाओं के बारे में बताया।

*सम्मान समारोह* में विगत एक साल में *उत्कृष्ट कार्य* के लिए सदस्य को प्रशस्ति पत्र, पुष्प गुच्छ, पौधे और मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि *कमला अग्रवाल* योग गुरु ने महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिए प्राणायाम और योग के बारे में बताया और इसे दैनिक जीवन का मुख्य अंग बनाने की बात कही।

विशिष्ट अतिथि *सीता सोनथालिया* ने सभी सदस्यो को कार्यक्रम की बधाई देते हुए सभी के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।

विशिष्ट अतिथि *सुशीला अग्रवाल* ने सभी सदस्यो को पुष्प गुच्छ प्रदान कर आशीर्वाद दे उनके समाज उत्थान की सोच को साधुवाद दिया।

विशिष्ट अतिथि *गायत्री राधेश्याम अग्रवाल* ने सभी सदस्यो के कार्यों को सराह यथासंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

विशिष्ट अतिथि *निर्मला नित्यानंद* ने आयोजको और कार्यक्रम की सार्थकता पर प्रकाश डाला।

महिला सत्र की *मुख्य वक्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रश्मि बुधिया* ने महिला स्वास्थ पर उद्बोधन देते हुए उन्हें अपनी *बायोलॉजिकल उम्र और असली उम्र* को एक रखने की बात बताते हुए कहा सभी को भोजन की शिक्षा लेना अति अनिवार्य बताया तभी बच्चियां किशोरिया स्वस्थ मां बन स्वस्थ शिशु की उत्पत्ति कर स्वस्थ राष्ट्र निर्माण में सहभागिता का निर्वहन कर सकेंगी।

कोरबा इकाई की अध्यक्षा *भगवती अग्रवाल* ने नारी सशक्तिकरण पर बहुत सुंदर कविता प्रस्तुत कर सदस्यो का मनोबल बढ़ा समाज उत्थान के लिए प्रेरित किया।

सरिया इकाई की *अध्यक्षा डिंपल अग्रवाल* का जन्मदिन और *आजीवन संस्थापक सदस्या सपना गुलाब सराफ* की वैवाहिक वर्ष गांठ पर उपमा अग्रवाल और अनीता अग्रवाल द्वारा केक वितरण कर सभी सदस्यो ने गीत गा कर मनाया गया।

सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न,पौधा भेट कर सम्मानित किया और सभी सदस्यो को पुष्प गुच्छ, पौधे भेट कर सम्मानित किया गया।

*प्रेमलता गोयल उपाध्यक्ष ने आभार प्रदर्शन* कर सभी को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। *कोषाध्यक्ष हेमलता बंसल* कार्यक्रम समापन की घोषणा की।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिले से सभी अग्र बंधु भगवती अग्रवाल,संगीता पालीवाल, हेमलता अग्रवाल, प्रेमलता अग्रवाल, मंजू गुप्ता, शालू वासतिया,मधु मित्तल,
डिंपल अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल,निशा गोयल,मौसम मित्तल, बेदेही नंदिनी चौधरी,मीरा अग्रवाल,रंजू केडिया, सत्यभामा अग्रवाल, राखी अग्रवाल, अर्चना अरुण अग्रवाल,सरला लोहिया, लक्ष्मी अग्रवाल सुलोचना धनावत, कुसुम अग्रवाल, हेमलता बंसल,किशोर धनावत, अमित चौधरी, सुनील रामदास, रेखा गर्ग,उषा कलानोरियां, प्रेमलता गोयल, सुनीता गोयल, रेखा अग्रवाल, उमा बंसल, शीतल लाठ, प्रिया गोयल, सीमा चौधरी, भारती मोदी, ज्योति जालान,सीमा गुप्ता, सीमा पवन अग्रवाल, उपमा अग्रवाल, सपना सराफ, गुलाब सराफ, महेश अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, राजू सुल्तानिया, कैलाश गुप्ता, नित्यानंद अग्रवाल, हनुमान अग्रवाल, बिहारी जालान, डी पी गुप्ता, राजेश अग्रवाल, प्रेमप्रकाश लाठ्, पुरषोत्तम सुल्तानिया, सुरेश सिंघल, हीरालाल अग्रवाल, बाल गोविंद अग्रवाल, बनवारी लाल अग्रवाल,गोपाल , बासुदेव अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, डॉ राधेश्याम अग्रवाल, बृजेश अग्रवाल, कैलाश गुप्ता, नरेश सुल्तानिया, नित्यानंद अग्रवाल, दयाराम, अजय, केशव, कमलेश, संगम, विनीता, सतराम, राजेश, डॉ तृप्ति, रेखा,मनोज, उषा, तारिणी, जयंत, शिव, राम, दीपेंद्र, सुनील, ललित गोपाल, पक्सन अग्रवाल, श्रृष्ठि, पृथ्वी राज, पूजा , जाह्नवी, हिमांशी, अन्वी, श्रृष्टि, रश्मि बुधिया, ईश्वर पाठक, पंडित विजय कुमार पाठक, बृजेश अग्रवाल, ममता, गायत्री, निर्मला, कमला अग्रवाल, सीता सोनथलिया, कविता नलौटिया, केशव बंसल, दीप्ति बंसल,श्रीमती भगवती अग्रवाल, शारदा वसावतिया,कीर्ति अग्रवाल, हेमलता अग्रवाल, दिलीप बिन्दल, विनीता अग्रवाल आदि ने अपनी अपनी उपस्तिथि, अभिव्यक्ति और प्रस्तुति से कार्यक्रम को सफल बनाया।