प्रसिद्ध उद्योगपति और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस
मिस्त्री का महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया रविवार को साइरस मिस्त्री अपनी मर्सिडीज कार से अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे दोपहर लगभग 3:15 पर सूर्या नदी पर बने पुल से गुजरते समय उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई इस दुर्घटना में मिस्त्री और जहांगीर पंडोल की मौके पर ही निधन हो गया उनके साथ कार में सवार अनायता पंडोल और उनके पति दरियस पंडोल घायल हो गए हैं कार में कुल 4 लोग सवार थे साइरस मिस्त्री पिछली सीट पर बैठे थे वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साइरस मिस्त्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कार की रफ्तार बहुत ज्यादा थी इस बीच ड्राइवर ने गलत साइड से एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया इसके चलते कार पर नियंत्रण नहीं रहा और कार डिवाइडर से टकरा गई
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मिस्त्री का निधन वाणिज्य उद्योग जगत के लिए एक बड़ी क्षति है उन्होंने ट्वीट कर कहा कि साइरस मिस्त्री का आकस्मिक निधन हैरान करने वाला है सायरस एक अग्रणी उद्योगपति थे जो भारत की आर्थिक शक्ति में विश्वास करते थे उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना

