गरिमापूर्ण मातृत्व देखभाल हेतु C3 इंडिया कोरबा ब्लॉक ने आयोजित किया जीवन दीप समिति का प्रशिक्षण ।
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए पहले से चलाए जा रहे हैं सभी कार्यक्रमों को एकीकृत कर सुरक्षित मातृत्व आश्वासन (सुमन) कार्यक्रम की शुरुआत की है। जिसमें सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज द्वारा सुमन कार्यक्रम अंतर्गत कोरबा जिले के समस्त विकास खंडों में तकनीकी सहयोग प्रदान कर रहा है।
अब तक सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज की कोरबा ब्लॉक टीम द्वारा सुमन कार्यक्रम के प्रशिक्षण अंतर्गत कुल 766 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है । 14 अक्टूबर 2022 से कोरबा ब्लॉक में मेडिकल ऑफिसर,RMA, स्टाफ नर्स,CHO,ANM,MPW, सरपंच,मितानिन,सुमन वालेंटियर, SHG लीडर की ट्रेनिंग PHC स्तर पर कुशलता पूर्ण संपन्न कराई गई।
CHC कोरबा के 32वें एवं अंतिम बैच में सुमन कार्यक्रम अंतर्गत जीवन दीप समिति के सदस्यो का प्रशिक्षण आयोजन सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज C3 इंडिया द्वारा आयोजित कराया गया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर स्टॉफ नर्स उमा बघेल द्वारा प्रशिक्षण में सम्मिलित जीवनदीप समिति के सदस्यों और पदाधिकारियों में शामिल ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर B.N कोसले, ICDS सेक्टर सुपरवाइजर, पीएचसी सेक्टर सुपरवाइजर, शिक्षक एवं अन्य शामिल सदस्यों को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी सुमन कार्यक्रम सहित सुमन कार्यक्रम में प्रदान किए जानें वाली समस्त सेवाओं,सुमन के 6 स्तंभ से शिकायत प्रणाली और 104 ,हेल्प डेस्क,सुमन पोर्टल की जानकारी दिया गया। इसके पश्चात सम्मानपूर्ण मातृत्व स्वास्थ्य देखभाल, जेंडर और सामाजिक समावेश, 7 दुर्व्यवहार की श्रेणियां,सहित प्रशिक्षण में शामिल सभी को ट्रेनिंग के पश्चात अपने कार्यक्षेत्रों में सुमन कार्यक्रम अंतर्गत मिलने वाली सेवाओं से सभी लाभार्थियों को अवगत कराते हुए अपनी भूमिका निभाते हुए सुमन कार्यक्रम के उद्देश्य की पूर्ति में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका से अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण की समाप्ति में 12 महिला और नवजात के विश्वव्यापी अधिकारों का वीडियो प्ले कर, RMC चार्टर अनुसार महिलाओ और बच्चो के सार्वभौमिक अधिकारो से अवगत कराया गया।
सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में C3 इंडिया के सुमन शक्ति परियोजना से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संध्या सिंह,एरिया समन्वयक विकेश जायसवाल,नितिन यादव ,सहित मास्टर ट्रेनर स्टॉफ नर्स उमा बघेल सहित बड़ी संख्या में जीवनदीप समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल रहे।
