बिलासपुर। राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में हो रही लगातार गड़बड़ियों के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बिलासपुर द्वारा 18 फरवरी शनिवार को राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष टी.एस सोनवानी का पुतला दहन किया जायेगा।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष निखिल केशरवानी ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के निर्देश पर राज्य लोक सेवा के आयोग के अध्यक्ष टी.एस. सोनवानी का पुतला दहन कल 18 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पुराना बस स्टैंड बिलासपुर में किया जाएगा। श्री केशरवानी ने भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बिलासपुर के समस्त युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को पुतला दहन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है।
