ग्रीन आर्मी ने 50 साल पुराने 155 पेड़ों की अवैध कटाई पर प्रशासन की चुप्पी पर उठाए सवाल, तत्काल कार्रवाई की मांग


रायपुर: पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्था ग्रीन आर्मी छत्तीसगढ़ ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर रायपुर जिले के आरंग तहसील के रीवा गांव में 50 साल से ज़्यादा पुराने 155 से अधिक पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में तुरंत कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
ग्रीन आर्मी ने आरोप लगाया है कि इस घटना को डेढ़ साल से ज़्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन प्रशासन ने अब तक दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है। ग्रीन आर्मी के संस्थापक और प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दुबे ने कहा, “यह सिर्फ पेड़ों की कटाई का मामला नहीं है, बल्कि यह प्रशासन की पर्यावरण के प्रति लापरवाही को दिखाता है। हमारे आवेदक सतीश चंद्र अग्रवाल और पूरी टीम डेढ़ साल से लगातार इस मुद्दे को उठा रही है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है।”

मुख्य बिंदु:
1)घटनास्थल: ग्राम रीवा मंदिर, तहसील आरंग में निजी भूमि खसरा नंबर 537, 540, 540 और शासकीय भूमि खसरा नंबर 539/1 पर अवैध कटाई हुई।

2) आरोपी: भूमि मालिक श्रीमती सुषमा महाडीक, चांदनी महाडीक और रंजनी महाडीक।

3) सबूत: राजस्व और वन विभाग ने 6 मार्च 2024 को एक संयुक्त पंचनामा किया, जिसमें अवैध कटाई की पुष्टि हुई। इस पंचनामे पर आरोपियों के हस्ताक्षर भी हैं।

4) वर्तमान स्थिति: मामला एसडीएम (अनुविभागीय दंडाधिकारी) के पास लंबित है।
ग्रीन आर्मी की मांग

संस्था ने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने और पर्यावरण को हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है। ग्रीन आर्मी ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

संस्था ने शासन-प्रशासन की लापरवाही के और भी उदाहरण दिए, जैसे डीडीयू नगर में 35 पुराने पेड़ों की अवैध कटाई और प्रदर्शनी नगर में गार्डन की ज़मीन पर अवैध निर्माण, जिन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

ग्रीन आर्मी छत्तीसगढ़ पिछले 8 साल से पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रही है। संस्था ने बताया कि अगर इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे न्याय मिलने तक अपना संघर्ष जारी रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *