स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा सैनिकों के लिए भेजी गई 60111 राखियाँ – मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल ने की भेंट
बिलासपुर — भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा रक्षाबंधन के पावन अवसर पर “एक राखी सैनिक भाइयों के नाम” विशेष अभियान के अंतर्गत प्रदेश के 33 जिलों से बुलबुल, गाइड एवं रेंजर बहनों ने 60111 स्वयं निर्मित राखियाँ तैयार कर देश की सीमाओं पर तैनात हमारे वीर सैनिकों को समर्पित की हैं। यह अभियान न सिर्फ बच्चों की रचनात्मकता और देशभक्ति का प्रतीक बना, बल्कि सैनिकों के प्रति सम्मान और आत्मीय जुड़ाव का सशक्त माध्यम भी सिद्ध हुआ।
इस राष्ट्रभक्ति पूर्ण अभियान की जानकारी देने के लिए राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कल छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री एवं भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के संरक्षक श्री विष्णु देव साय से सौजन्य भेंट की। इस प्रतिनिधिमंडल में राज्य उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, कोषाध्यक्ष श्री मुरली शर्मा, राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी तथा राज्य सहायक आयुक्त श्री समीर शेख शामिल रहे।

मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अभिनव प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल आने वाली पीढ़ी में देशभक्ति, सेवा और सृजनशीलता के बीज बोने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा बनाई गई यह राखियाँ न केवल सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए भावनात्मक सम्बल बनेंगी, बल्कि उनके आत्मबल को भी सुदृढ़ करेंगी।
गौरतलब है कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेशभर के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स एवं रेंजर्स से आव्हान किया गया था कि वे स्वयं निर्मित राखियाँ बनाकर उन्हें सीमा पर तैनात सैनिक भाइयों के लिए भेजें। इस आह्वान पर राज्यभर से अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला और हज़ारों बच्चों ने इस सेवा कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।
इस कार्यक्रम ने न केवल भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को सैनिकों तक पहुँचाया, बल्कि बच्चों को सेवा, समर्पण और राष्ट्रीय एकता की भावना से भी ओत-प्रोत किया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ की यह पहल निश्चित ही आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणास्रोत के रूप में कार्य करेगी।
