बिलासपुर —- पवित्र श्रावण मास वैसे तो भगवान शिव को समर्पित है परंतु श्रावण मास में महिलाओं द्वारा जगह-जगह सावन उत्सव का आयोजन किया जाता है जहां महिलाएं हरे रंग के वस्त्र धारण करती हैं एवं प्रकृति के अनुरूप श्रृंगार कर प्रकृति के बीच सावन उत्सव को मनाया जाता है इसी कड़ी में पश्चिम मंडल कस्तुरबा नगर. महिला मोर्चा की बहनो द्वारा जातिया तालाब कस्तूरबा नगर में सावन सुदंरी उत्सव.बडे ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में सभी महिलाओं को टीका लगा कर उनका स्वागत किया गया वार्ड. की महिलाये भी


इस. खुशी मे शामिल रही, सावन सुंदरी उत्सव कार्यक्रम में महिलाओं ने हरे रंग की साड़ी पहनी और खूब सज कर सावन का आनंद लिया इस पूरे कार्यक्रम में महिलाओं ने कई मनोरंजक खेल भी खेले एवं नृत्य भी किया जिस आधार पर सावन सुंदरी का चयन किया गया चुनी गई सावन सुंदरी को ताज भी पहनाया गया जिसमे प्रिया अग्रवाल. प्रथम. स्थान मे रही, डांस मे प्रथम बबीता एवं खेलो मे सारिका चौहान रही इस सावन सुंदरी उत्सव कार्यक्रम में विशेष अतिथी प्रतिभा दीदी एवं सजंय भैया जी रहे इन. आए हुए विशेष अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना की एवं सावन उत्सव मनाने की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं सभी को पवित्र श्रावण मास की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर प्रिया अग्रवाल बबीता सारिका प्रेमलता अनीता किरण प्रतिभा सीमा किरण मूले प्रतिभा मिश्रा इंद्राणी माया बंसल आदि बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी

