भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर में वीर बाल दिवस को लखीराम ऑडिटोरियम में भव्य रूप में मनाया, वीर साहबजादों पर निर्मित फिल्म का भी किया गया प्रदर्शन

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर शहर ने स्व.लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम में सिखों के दशम गुरू साहिब श्री गुरू गोविंद सिंह जी के साहिब जादो के शौर्य का स्मरण करने इतिहास की सबसे निर्भिक शहादत को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया।
इस अवसर पर कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व चार साहबजादो की स्मृति में घटनाक्रम पर निर्मित फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
गुरूद्वारा गोड़पारा के मुख्य ग्रंथी श्री सोहन सिंह ने कहा कि शहादत कभी किसी को क्यों देनी पड़ती है इसका कारण तत्कालीन समय में जो जुल्म किये जाते थे उनका विरोध करना ही शहादत का कारण बनता था। औरंगजेब के जमाने में उनके पास सत्ता थी ताकत थी ऐसे लोगो के सामने जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने पर शहादत देनी पड़ती थी। सच्चाई पर चलने वाले व्यक्ति को अपने जीवन का बलिदान देना पड़ता है। मुगलकालीन शासन में जो सत्ता में होते वे अपने को सर्वोच्च घोशित कर लोगो पर जुल्म करते, किंतु गुरू नानक देव जी से लेकर गुरू गोविंद सिंह तक किसी ने भी अपने को ईश्वर के रूप में स्थापित नहीं किया। उन्होंने कहा कि मनुश्य का मुख्य स्वरूप सिख है बच्चो के जन्म से लेकर 20 वर्श तक उम्र तक उन्हें आप जिस किसी भी धर्म से जोड़ सकते है। उन्होंने कहा कि सिख पंथ को भी मान सम्मान और उचित प्रतिश्ठान प्रदान किया जाना चाहिए।
सिख समाज के रिंकू सिंह भाटिया ने कहा कि गुरू गोविंद सिंह जी ने सिखो को जो बल दिया उसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने चार साहबजादो के शहादत को बडे ही मार्मिक रूप से वर्णन किया और कहा कि यह शहादत जन्म जन्मांतर तक भुलाया नहीं जा सकता। सरदार मंदीप सिंह गंभीर ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की वजह से इस प्रकार का आयोजन प्रदेश में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपने धर्म के पक्के रहो अपने धर्म से प्रेम करो और दूसरे धर्म का सम्मान करो।

सरदार दिलीप सिंह जी ने कहा कि भारत लंबे समय तक गुलामी के जंजीरो से जकड़ा रहा है। इस समय गुरू नानक साहब ने लोगो को मानव अधिकारो के लिये जागृत किया। गुरू तेग बहादुर जी की वजह से लोगो को अपने धर्म के पालन के लिये स्वतंत्रता मिली।
कार्यक्रम के प्रारंभ में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर ने कहा कि देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाये रखने हमारे हजारों लोगों ने अपना बलिदान दिया, किंतु देश में एक परिवार के लोगे ने कुचक्र तक इसे अपने परिवार तक सीमित कर लिया। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सभी समाज के बलिदान को ध्यान में रखते हुए देश भर में प्रत्येक जिलों में आज ही के दिन को वीर बाल दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्देश दिया। फलस्वरूप आज छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में वीर बाल दिवस का आयोजन किया जा रहा है। श्री ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम को आमजनों के बीच अधिक से अधिक ले जाने का का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप कौशिक व कार्यक्रम के जिला संयोजक अजीत सिंह भोगल ने किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, कार्यक्रम की प्रदेश संयोजक गौरी गुप्ता, डिम्पल उपवेजा, सोमेश तिवारी, महावीर सिंह, रविंदर सिंह खनूजा, सोहन सिंह, रिंकू भाटिया, मंदीप सिंह गंभीर, ज्ञानी सोहन सिंह, दिलीप सिंह, किशोर राय, चंद्रप्रकाश बाजपेयी, पेंगनलाल वर्मा, रितेश अग्रवाल, चंदना गोस्वामी, स्नेहलता शर्मा, डॉ.ललित माखिजा, वैभव गुप्ता, घनश्याम कौशिक, दुर्गेश पाण्डेय, देवेश खत्री, शैलेन्द्र यादव, बबलु कश्यप, नीतिन छाबड़ा, विकास सलूजा, अमित सिंह, महर्शि बाजपेयी, कृश्ण कुमार कौशिक, रामू साहू, चंद्रप्रकाश मिश्रा, बलराम देवांगन, भृगु अवस्थी, मनोज वर्मा, सन्नी केशरी, ऋशभ शर्मा, संजय यादव सहित सिख समाज के बंधु एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *