आधा महाराजबंध तालाब साफ, 50 ट्रक कचरा बाहर — ग्रीन आर्मी का अभियान 20 दिन पूर्ण

रायपुर। 30 दिसंबर 2025 महाराजबंध तालाब को स्वच्छ एवं संरक्षित करने के उद्देश्य से चल रहे ग्रीन आर्मी छत्तीसगढ़ के तालाब सफाई अभियान ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। इस अभियान के 20 दिन पूर्ण हो चुके हैं और अब तक तालाब के लगभग आधे हिस्से की सफाई पूरी कर ली गई है।

अभियान के दौरान तालाब से लगभग 50 ट्रक कचरा, प्लास्टिक, पॉलीथिन एवं गाद बाहर निकाली जा चुकी है। साथ ही विसर्जन के बाद तालाब में पड़े 30 से अधिक झांकियों के अवशेष भी हटाए गए हैं, जिससे तालाब की स्थिति में लगातार सुधार देखा जा रहा है।

ग्रीन आर्मी के सदस्य निरंतर श्रमदान के माध्यम से इस ऐतिहासिक तालाब को पुनर्जीवित करने में जुटे हुए हैं। यह अभियान अब केवल सफाई कार्य नहीं, बल्कि जल संरक्षण और पर्यावरण चेतना का जनआंदोलन बन चुका है। ग्रीन आर्मी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थापक अमिताभ दुबे ने कहा—

ग्रीन आर्मी का यह अभियान शहर की जलधरोहर को बचाने का संकल्प है। 20 दिनों में आधा महाराजबंध तालाब साफ होना और 50 ट्रक कचरा बाहर निकलना हमारे योद्धाओं की मेहनत और जनसहयोग का परिणाम है। ग्रीन आर्मी का लक्ष्य केवल सफाई नहीं, बल्कि लोगों में जिम्मेदारी की भावना जगाना है, ताकि महाराजबंध हमेशा स्वच्छ और सुरक्षित बना रहे।”
ग्रीन आर्मी ने शहर के नागरिकों से अपील की है कि वे तालाब को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें, गंदगी न फैलाएँ और इस अभियान से जुड़कर रायपुर की अमूल्य जलधरोहर को सुरक्षित रखने में अपनी भूमिका निभाएँ महाराजबंध तालाब की सफाई जनसहयोग से संभव हो रही है और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *