बिलासपुर— प्रार्थीया पूर्णिमा ताम्रकार पति शांतिलाल ताम्रकार निवासी जरहाभाठा मंदिर के पास बिलासपुर के द्वारा दिनांक – 16.07.25 को थाना सिटी कोतवली मे ‘रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 11.06.25 को तेलीपारा संजय शुक्ला के घर के पास अपनी स्कूटी क्रमांक-CG10/AW9278 को बताकर अपने घर रानीगांव चलीगई थी। संजय शुक्ला प्रार्थी के घर आकर बताया कि दिनांक 14.06.25 को रात्रि करीबन 01.00 बजे एक्टिवा मोटर सायकल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है प्रार्थीया के रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अप. क. – 364 / 25 धारा 303 (2),3 (5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था प्रकरण में माल मशरूका की लगातार पतासाजी की जा रही थी श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री पंकज कुमार पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री गगन कुमार (भा.पु.से.) के द्वारा चोरी के प्रकरणों में गंभीरता से पतासाजी कर कार्यवाही करने के निर्देश पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर दबिश देकर आरोपी – शेख साहिल पिता शेख जहीर उम्र 20 वर्ष निवासी करबला चौक थाना सिटी कोतवाली को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया गया जो प्रकरण की मशरूका मोटर सायकल एक्टिवा क्रमांक – CG10/AW9278 को अपने दोस्त इमरान खान उर्फ इम्मू निवासी चांटीडीह बंधु काम्पलेक्स के साथ मिलकर चोरी करना बताया एवं मोटर सायकल को घर में रखना बताया। मोटर सायकल एक्टिवा क्रमांक – CG10/AW9278 को आरोपी से जप्त कर दिनांक 29.12.25 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। एवं प्रकरण के एक आरोपी इमरान खान उर्फ इम्मू निवासी चांटीडीह बंधु काम्पलेक्स जो फरार है जिसकी पता तलाश जारी है ।

