
🔶 पिछले 05 दिनों में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 107 चालानी कार्यवाही
बिलासपुर —– नववर्ष के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु थाना कोनी पुलिस द्वारा विगत 05 दिनों में मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत 107 चालानी कार्यवाही की गई है।
इस विशेष अभियान के अंतर्गत नशे की हालत में वाहन चलाना (Drunk & Drive), तेज व लापरवाह वाहन चालन, मॉडिफाइड साइलेंसर, अवैध/बिना नंबर प्लेट वाहन, बिना हेलमेट व अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर प्रभावी कार्रवाई की गई है।
यह अभियान सड़क सुरक्षा के तीन स्तंभों – इंजीनियरिंग, एजुकेशन एवं एनफोर्समेंट में से एनफोर्समेंट को सशक्त करने की दिशा में चलाया गया है, ताकि नियमों के प्रति भय के साथ-साथ जिम्मेदारी की भावना भी विकसित हो सके।
कोनी पुलिस का यह प्रयास विशेष रूप से नववर्ष के दौरान बढ़ने वाली यातायात गतिविधियों एवं संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
🔹 कोनी पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, नशे में वाहन न चलाएं, हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें तथा सुरक्षित नववर्ष मनाएं।


