रायगढ़ — रायगढ़ पुसौर नवापारा का सेतु चौहान अपनी पत्नी निशा चौहान और दो बच्चों के साथ चमड़ा गोदाम में किराए के मकान में रह रहा था सेतु चौहान को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था जिसको लेकर दोनों के बीच कई बार बहस भी हो चुकी थी 1 जनवरी 2026 को बीती रात दोनों के बीच चरित्र शंका के आधार पर फिर से विवाद हुआ और करीब रात 8:00 सेतु चौहान अपनी पत्नी को संगीत राई से बंसिया रोड पर लेकर गया और वहां बकरा काटने वाली हथियार लोहे के कतते से उसकी गर्दन घड से अलग कर दी निशा खून से लथपथ होकर वहीं गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई घटना को अंजाम देकर सेतु चौहान जूट मिल थाना पहुंचा और मामले की पूरी जानकारी स्वयं पुलिस को दी पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया बताया जा रहा है कि सेतु चौहान को जेल परिसर में रहने वाले किसी युवक के साथ पत्नी का अफेयर होने का संदेह था जिसके कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है

