कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ द्वारा भगवान परशुराम मंदिर परिसर में मकर संक्रांति पर्व तुर्काडीह में मनाया गया, पूर्व विधायक शैलेश पांडे मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल


बिलासपुर  समाजिक संगठन को समाज में एकता के साथ ही ज़रुरत मंद लोगों का मददगार बनने पर विशेष ध्यान देना चाहिए मुझे खुशी है कि मंच सतत् रुप से समाज सेवा कर रहा है इन पुनीत कार्य में मै हमेशा आपके साथ हूं समाज सेवा में अग्रणी कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ द्वारा आशीर्वाद भवन लोखंडी तुर्काडीह रोड स्थित भगवान परशुराम मंदिर परिसर में मकर संक्रान्ति पर्व पर मुख्य अतिथि की आसंदी से पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने उपरोक्त बातें कही
मंच के प्रदेश संगठन सचिव पं सुदेश दुबे साथी ने बताया प्रारंभ में हवन पूजन एवं भगवान परशुराम की महाआरती सभी उपस्थित जन ने किया
प्रतिभावान विद्यार्थियों शिवानी तिवारी एवं अनुष्का तिवारी को प्रदेशाध्यक्ष बी के पांडेय एवं बसंत बाजपेयी ने छात्रवृत्ति दी
युवा प्रकोष्ठ द्वारा पतंग उड़ाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
प्रदेशाध्यक्ष बी के पांडेय,कान्यकुब्ज सभा रायपुर के पूर्व अध्यक्ष अरुण शुक्ल, रज्जन अग्निहोत्री, महिला मंच प्रमुख रश्मि लता मिश्रा, आदित्य त्रिपाठी ने भी सभा को संबोधित किया सभागार में साउंड व्यवस्था हेतु पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने एक माह का पेंशन एक लाख रुपए दिए , मंच द्वारा तेरह वर्षों से नियमित प्रकाशित मासिक पत्रिका ब्रम्ह आलोक का अतिथियों ने विमोचन किया

जनवरी माह में जन्म दिन वाले सुदेश दुबे साथी का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया
सफल संचालन पार्षद अमित तिवारी ने किया
आभार प्रदर्शन शास्वत शैकी तिवारी ने किया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनूप पांडेय, कमलेश मिश्र, सुरेन्द्र तिवारी, राजेश पाण्डेय, महेश तिवारी, दिनेश बाजपेयी, करूणा शंकर अवस्थी, योगेश मिश्र, लक्ष्मी कांत दीक्षित, रामशंकर शुक्ल, गोपाल तिवारी,मनोहर लाल मिश्र, संदीप बाजपेयी,मनीष दीक्षित,मान्टो मिश्र, सिद्धांत दुबे, सौरभ द्विवेदी पवन तिवारी, जयंत शुक्ल, जगदीश त्रिवेदी, राजेश त्रिवेदी,प्रभा बाजपेयी,संजना मिश्रा,श्रद्धा अल्का रुचि,डा किरण बाजपेयी, शोभा बाजपेयी,शिव प्रसाद बाजपेयी, धनंजय पांडेय, आशीष दीक्षित,शेर अवस्थी, अर्चना तिवारी,सुधा सीता तिवारी,सुधा शुक्ल,मीनू दुबे, विकास तिवारी, सहित बड़ी संख्या में विप्र जन शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *