पामगढ- लगातार नौ दिन नवरात्रि मे दुर्गा मा की पुजा कर ने के बाद आज विजयदशमी का दिन दुर्गा मां का विसर्जन किया जाता है। लागातार नौ दिन तक पुजा अर्चना कर श्रदालु भगवान के दरबार मे दर्शन करने पहुचते है लेकिन इसी बिलासपुर के युवा सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात राय ने दो दिन पहले ही अष्टमी मे पामगढ पहुचकर वहा भी महाआरती किये आज तखतपुर क्षेत्र के परसदा और पामगढ क्षेत्र मे आज विसर्जन के दौरान महाआरती किये प्रभात ने कहाँ की ये मेरा सौभाग्य है कि आप सभी तक पहुँच पा रहा हु प्रभात राय आज तखतपुर और पामगढ क्षेत्र मे पहुचकर मां दुर्गा के विसर्जन के दौरान महाआरती किये प्रभात ने सभी के अच्छे स्वास्थ्य और सुख समृद्धि की कामना किया प्रभात के साथ रोहित वस्त्रकार, अजय शास्त्रकार, सुरज वस्त्राकार समस्त तखतपुर क्षेत्र और पामगढ क्षेत्र के समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे
