प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी ओम शांति कॉटेज
ब्रह्माकुमारीज़ सेंटर हेमूनगर के तत्वाधान में नवरात्र के सुअवसर पर चैतन्य देवी झांकी का आयोजन किया गया जिसमें अधिकाधिक श्रध्दालुगण पहुँच कर दर्शन का लाभ प्राप्त किए और परमात्म परिचय से अवगत हुए कार्यक्रम के दौरान मुख्य अथिति के रुप में SECL केंद्रीय महामंत्री एम॰ पी.सी.जी. श्री हरि द्वार सिंग जी सपत्नीक पधारे थे।उन्होंने चैतन्य देवी झांकी के दौरान आरती कीऔर अपने हृदय के उदगार उद्धृत करते हुए कहा कि ये मेरे खुशी का क्षण है । बिलासपुर मे भव्यता के दृष्टिकोण बहुत पंडाल सजे है
लेकिन साधना, सद्भावना आत्मियता के दृष्टिकोण से ऐसे पंडाल कम लगे है निश्चित रुप ब्रम्ह्कूमारिज जो बहने मेडीटेशन के साधना के आधार पर बेहतर से बेहतर जीवन व्यतीत करने की शिक्षा देते है ।मै अभिनंदन करता हूँ ,स्वागत करता हूँ ।अंत मे सेंटर की मुख्य संचालिका आदरणीया बी.के.लता दीदी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि इस झांकी को देखकर आप जितना आनंद ले रहे है उससे कई गुना और आनंद ले सकते है ।सप्त दिवस राज़ योग कोर्स करके अपने मन को सदा आनंदित रख सकते है और अंत में सभी श्रध्दालुओ को इस झांकी के पश्चात होने वाले सप्त दिवसीय मेडीटेशन शिविर में आमंत्रित किया ।
