अजा एकादशी पर भजन कीर्तन
एकनाथ रानाडे स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि
अंतराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन महिला इकाई छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा विगत साढ़े अठारह माह से प्रतिदिन आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम की श्रृंखला में 22 /8/2022 सोमवार को **चौमासा, भादो मास, अजा एकादशी *चतुर्मास, बढ़ी कृष्ण पक्ष अजा एकादशी, मद्रास दिवस, एकनाथ रानाडे स्मृति दिवस, हरिशंकर परसाई, चिरंजीवी, प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता और राजनीतिज्ञ,रेवा प्रसाद द्विवेदी काशी के प्रकांड विद्वान, आनन्द कुमार स्वामी भारत के सुविख्यात कलामर्मज्ञ तथा चिन्तक, गिरिजाकुमार माथुर प्रसिद्ध कवि एवं नाटककार, सोंभु मित्रा फ़िल्म और रंगमंच अभिनेता, निर्देशक और नाटककार, इलियास आज़मी ग्यारहवीं लोकसभा के सदस्य की जन्म तारीख और सैयद शाहिद हाकिम पूर्व भारतीय फुटबॉलर, गुरुदास कामत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनेता तथा प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, ऋषंग कीशिंग मणिपुर के भूतपूर्व छठवें मुख्यमंत्री, यू.आर. अनंतमूर्ति ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ से सम्मानित कन्नड़ भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार, आलोचक और शिक्षाविद, आर. गुंडु राव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ थे, जो कर्नाटक के भूतपूर्व मुख्यमंत्री, सैयद फ़ज़ल अली भारतीय न्यायाधीश थे जो असम और उड़ीसा के राज्यपाल, वॉरेन हेस्टिंग भारत के प्रथम गवर्नर जनरल की निधन तारीख* पर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम।
कार्यक्रम का श्री गणेश डॉ अनीता अग्रवाल अध्यक्ष ने अपने निज निवास पर भगवान दरबार में रोली अक्षत का तिलक लगा, पुष्पार्पण, माल्यार्पण कर भाग लगा मंत्रोचार से दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगान गाकर किया। अपने आतिथ्य उद्बोधन में उन्होंने सभी अतिथियों और उपस्थित सदस्यो का स्वागत कर अतिथियों को उनकी उपस्तिथि बहुमूल्य समय प्रदान कर अभिव्यक्ति द्वारा एक पारिवारिक परिवेश स्थापित करने के लिए साधुवाद दिया।
गणेश वंदना सबिता अग्रवाल, पितर वंदना कीर्ति अग्रवाल, गुरु वंदना अंशु अग्रवाल ने प्रस्तुति दी।
लीला देई ने मंत्र पढ़ संपूर्ण विश्व की मंगल कामना की।
पार्बती अग्रवाल ने अपने निवास स्थान पर भगवान श्री कृष्ण का दरबार तुलसी दल से सजाया किरण मित्तल ने एकादशी की कहानी सुनाई तारा नेतीवाल ने आरती उतारी कुसुम अग्रवाल ने भोग गया सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर संपूर्ण विश्व की मंगल कामनाएं की।
उषा कलानोरिया अध्यक्ष बारादवार इकाई ने कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए अजा एकादशी पर भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया। उन्होंने सभी को बारी बारी से उन्हें उनके उद्बोधन अभिव्यक्ति भजन प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष पुष्पा अग्रवाल अध्यक्ष रायपुर इकाई और प्रांतीय उपाध्यक्ष ने अपनी अभिव्यक्ति *हरिशंकर परसाई (२२ अगस्त, १९२४ – १० अगस्त, १९९५) हिंदी के प्रसिद्ध लेखक और व्यंगकार थे। उनका जन्म जमानी, होशंगाबाद, मध्य प्रदेश में हुआ था। वे हिंदी के पहले रचनाकार हैं जिन्होंने व्यंग्य को विधा का दर्जा दिलाया और उसे हल्के–फुल्के मनोरंजन की परंपरागत परिधि से उबारकर समाज के व्यापक प्रश्नों से जोड़ा। उनकी व्यंग्य रचनाएँ हमारे मन में गुदगुदी ही पैदा नहीं करतीं बल्कि हमें उन सामाजिक वास्तविकताओं के आमने–सामने खड़ा करती है, जिनसे किसी भी और राजनैतिक व्यवस्था में पिसते मध्यमवर्गीय मन की सच्चाइयों को उन्होंने बहुत ही निकटता से पकड़ा है। सामाजिक पाखंड और रूढ़िवादी जीवन–मूल्यों के अलावा जीवन पर्यन्त विस्ल्लीयो पर भी अपनी अलग कोटिवार पहचान है। उड़ाते हुए उन्होंने सदैव विवेक और विज्ञान–सम्मत दृष्टि को सकारात्मक रूप में प्रस्तुत किया है। उनकी भाषा–शैली में खास किस्म का अपनापन महसूस होता है कि लेखक उसके सामने ही बैठे हें।ठिठुरता हुआ गणतंत्र की रचना हरिशंकर परसाई ने किया जो एक व्यंग है|
मुख्य अतिथि नंदिनी चौधरी सिंगापुर ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया *चिरंजीवी ( जन्म : 22 अगस्त, 1955, पश्चिम गोदावरी ज़िला, आन्ध्र प्रदेश) दक्षिण भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता और राजनीतिज्ञ हैं। तेलुगू फ़िल्म उद्योग ‘टॉलीवुड’ के आज के सबसे बड़े नेता चिरंजीवी ने अपने तीन दशक के फ़िल्मी कैरियर में 100 से अधिक फ़िल्मों में प्रमुख भूमिका निभाई है। उन्होंने अपनी फ़िल्मों में ऐसे अभिनेता का पात्र निभाया है जो ग़रीब और आम लोगों को बचाता है। चिरंजीवी को चार बार नंदी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा भारत सरकार ने भी चिरंजीवी को ‘राष्ट्रीय पुरस्कार’ प्रदान किया है। फ़िल्मों के अलावा चिरंजीवी राजनीति में भी सक्रिय हैं। इनके प्रशंसकों की इनके प्रति दीवानगी देखने लायक़ होती है। चिरंजीवी का वास्तविक नाम ‘कोणिदेल शिव शंकर वर प्रसाद’ है।
विशिष्ट अतिथि रंजना गर्ग गुजरात ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया *आनन्द कुमारस्वामी ( पूरा नाम: ‘आनन्द केंटिश कुमारस्वामी’, जन्म: 22 अगस्त, 1877 – मृत्यु: 9 सितम्बर 1947) सुविख्यात कलामर्मज्ञ भारत-चिन्तक थे। इनका जन्म 22 अगस्त, 1877 ई. को कोलुपित्या कोलम्बो (श्रीलंका) में हुआ था। इनके पिता सर मुतुकुमार स्वामी इंग्लैण्ड जाकर बैरिस्टरी पास करने वाले पहले हिन्दू थे। वहाँ उन्होंने ऐलिजाबेथ क्ले नामक अंग्रेज़ महिला से विवाह किया। विवाह के चार वर्ष बाद ही जब कुमार स्वामी केवल दो वर्ष के थे, पिता का देहान्त हो गया। अंग्रेज़ माता ने उनका पालन-पोषण किया।
विशिष्ट अतिथि पूजा अग्रवाल बैंगलोर ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया *गिरिजाकुमार माथुर (जन्म: 22 अगस्त, 1919; मृत्यु: 10 जनवरी, 1994) एक कवि, नाटककार और समालोचक के रूप में जाने जाते हैं। लम्बे अरसे तक इन्होंने आकाशवाणी की सेवा की। इनकी कविता में रंग, रूप, रस, भाव तथा शिल्प के नए-नए प्रयोग हैं। मुख्य काव्य संग्रह हैं, ‘नाश और निर्माण’, ‘मंजीर’, ‘धूप के धान’, ‘शिलापंख चमकीले, ‘जो बंध नहीं सका’, ‘साक्षी रहे वर्तमान’, ‘भीतर नदी की यात्रा’, ‘मैं वक्त के हूँ सामने’ तथा ‘छाया मत छूना मन’ आदि। इन्होंने कहानी, नाटक तथा आलोचनाएं भी लिखी हैं। गिरिजाकुमार माथुर की ‘मैं वक़्त के हूँ सामने’ नामक काव्य संग्रह साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित है।
मुख्य अतिथि पार्बती अग्रवाल लाऊ मुंडा उड़ीसा ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया *सोंभु मित्रा (जन्म- 22 अगस्त, 1915; मृत्यु- 19 मई, 1997) प्रसिद्ध भारतीय फ़िल्म और रंगमंच अभिनेता, निर्देशक और नाटककार थे। उन्हें मुख्य रूप से बंगाली थियेटर में उनके योगदान के लिए जाना जाता है। ये पश्चिम बंगाल राज्य से थे।सोंभु मित्रा को उनकी फ़िल्मों, ‘धरती के लाल’ (1946) तथा ‘जागते रहो’ (1956) से विशेषतौर पर पहचान मिली।
कला के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा सन 1970 में सोंभु मित्रा को ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित किया गया था।
वर्ष 1976 में सोंभु मित्रा को ‘रेमन मैग्सेसे पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि सबिता अग्रवाल सन पुर ओडिसा ने अपनी अभिव्यक्ति में *शाहिद हाकिम (जन्म- 23 जून, 1939; मृत्यु- 22 अगस्त, 2021) पूर्व भारतीय फुटबॉलर थे, जिन्होंने 1960 के रोम ओलंपिक में भाग लिया था। वह ‘हकीम साब’ नाम से लोकप्रिय थे। सैयद शाहिद हाकिम 5 दशक तक भारतीय फ़ुटबॉल से जुड़े रहे। बाद में वह कोच बने और उन्हें ‘द्रोणाचार्य पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया गया। वह एशियाई खेल, 1982 में पी.के. बनर्जी के साथ सहायक कोच थे और बाद में मर्डेका कप के दौरान राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच बने।
सपना सराफ संयोजिका बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया गुरुदास कामत (जन्म- 5 अक्टूबर, 1954, अंकोला, कर्नाटक; मृत्यु- 22 अगस्त, 2018, नई दिल्ली) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनेता तथा प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ थे। उन्हें भारत सरकार की पंद्रहवीं लोकसभा के मंत्रीमंडल में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री बनाया गया था। लोकसभा सांसद गुरुदास कामत आठवीं, दसवीं, बारहवीं और पंद्रहवीं लोकसभा के सदस्य चुने गये थे। उन्हें नेहरू गांधी परिवार का करीबी माना जाता था।
मंजू अग्रवाल अध्यक्ष अंबिकापुर इकाई ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया ऋषंग कीशिंग (जन्म- 25 अक्टूबर, 1920, इम्फाल, बंगाल प्रेसीडेंसी; मृत्यु- 22 अगस्त, 2017, इम्फाल, मणिपुर) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ तथा मणिपुर के भूतपूर्व छठवें मुख्यमंत्री थे।
सरला लोहिया अध्यक्ष राजनांदगांव इकाई ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया यू. आर. अनंतमूर्ति (जन्म- 21 दिसम्बर, 1932; मृत्यु- 22 अगस्त, 2014, बैंगलुरू) ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ से सम्मानित कन्नड़ भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार, आलोचक और शिक्षाविद थे। उन्हें कन्नड़ साहित्य के ‘नव्या आंदोलन का प्रणेता’ माना जाता है। उनकी सबसे प्रसिद्ध रचना ‘संस्कार’ है। ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ पाने वाले आठ कन्नड़ साहित्यकारों में से वे छठे थे। उन्होंने ‘महात्मा गाँधी विश्वविद्यालय’, तिरुअनन्तपुरम और ‘केंद्रीय विश्वविद्यालय’, गुलबर्गा के कुलपति के रूप में भी काम किया था। साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सन 1998 में भारत सरकार द्वारा उन्हें ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित किया गया था। 2013 के ‘मैन बुकर पुरस्कार’ पाने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची में यू. आर. अनंतमूर्ति को भी चुना गया था।
निमिषा गोयल पत्थलगांव ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया सैयद फ़ज़ल अली (जन्म- 19 सितम्बर, 1886; मृत्यु- 22 अगस्त, 1959) भारतीय न्यायाधीश थे जो भारत के दो राज्यों असम और उड़ीसा के राज्यपाल रहे। वह 1953 में गठित ‘राज्य पुनर्गठन आयोग’ के अध्यक्ष भी रहे थे।
कुसुम अग्रवाल प्रांतीय सह कोषाध्यक्ष ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया मद्रास दिवस (या मद्रास डे) तमिलनाडु राज्य की राजधानी मद्रास शहर (चेन्नई) में मनाया जाने वाला एक समारोह दिवस है। यह हर वर्ष 22 अगस्त के दिन मनाया जाता है और इसको यह नाम शहर के नाम पर मिला है। 1639 में इसी दिन ईस्ट इंडिया कंपनी ने कोरोमंडल तट पर जमीन खरीदी थी जहाँ उन्होंने मद्रास शहर की नींव रखी। यह जमीन सेंट जॉर्ज फोर्ट के निर्माण के लिए ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कंपनी द्वारा चन्द्रागिरी के महराजा से खरीदी गई थी। इस दिवस पर कई आयोजन आयोजित किए जाते हैं जिनमें शहर के नागरिक हिस्सा लेते हैं।
डिंपल अग्रवाल अध्यक्ष सरिया इकाई ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया हर साल 22 अगस्त को मनाए जाने वाले मद्रास दिवस के अवसर पर ‘कॉल ऑफ द ब्लू’ अभियान के तहत यह सफाई गतिविधियां शूरू की गई हैं। यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने कहा, “हमें तमिलनाडु सरकार और ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन के साथ मिलकर समुद्र तट की सफाई के प्रयास का आयोजन करने पर गर्व है।
तारा बेरीवाल अध्यक्ष रायगढ़ इकाई ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया आर. गुंडु राव (जन्म- 8 अप्रॅल 1937; मृत्यु- 22 अगस्त 1993, लंदन) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ थे, जो कर्नाटक के भूतपूर्व नौवें मुख्यमंत्री थे। वह 12 जनवरी 1980 से 6 जनवरी 1983 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे।
अंशु अग्रवाल पत्थलगांव ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया रेवा प्रसाद द्विवेदी (जन्म- 22 अगस्त, 1935; मृत्यु- 22 मई, 2021) काशी के प्रकांड विद्वान थे। उन्होंने साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में कई प्रतिमान गढ़े। रेवा प्रसाद द्विवेदी साहित्यशास्त्र के मूर्धन्य विद्वान थे। वह काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के पूर्व संकाय प्रमुख रहे। साहित्यशास्त्र के साहित्य विभाग में विभागाध्यक्ष रहे। उन्होंने अनेकों ग्रंथों की रचना की थी। इसमें तीन महाकाव्य अद्भुत हैं। शताब्दी का सबसे बड़ा महाकाव्य ‘स्वातंत्र्यसंभव’ जो 103 सर्ग का है। पंडित रेवा प्रसाद द्विवेदी ने दो नाटक और 20 महाकाव्य लिखे थे।
कीर्ति अग्रवाल कोरबा ने अपनी अभिव्यक्ति में भारत के इतिहास में 21 अगस्त को घटित मुख्य घटनाओं पर प्रकाश डाला।1894 – नेटाल भारतीय कांग्रेस की स्थापना महात्मा गाँधी द्वारा 22 अगस्त को की गई थी।
1921 – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने विदेशी वस्त्रों की होली जलाई
नेपाल में हवाई दुर्घटना में 16 व्यक्ति मारे गये।
2007 – मिस्र के पुरातत्त्वविदों ने पश्चिम रेगिस्तान के सिवा क्षेत्र में लगभग 20 लाख साल पुराने मानव के पद-चिह्नों का पता लगाया। अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की मरम्मत के लिए दो सप्ताह के मिशन पर गया अंतरिक्ष यान एण्डेवर फ़्लोरिडा में कैनेडी स्पेस सेंटर पर सुरक्षित उतरा।
2008 – मध्य प्रदेश सरकार ने बनवासियों के लिए साधारण वन अपराध मामले और मुआवजा वसूली खत्म करने का निर्माय लिया।
लोकसभा सांसद इलियास आज़मी ग्यारहवीं लोकसभा के सदस्य चुने गये।
मधु मित्तल ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया वारेन हेस्टिंग्स (6 दिसंबर 1732 – 22 अगस्त 1818), एक अंग्रेज़ राजनीतिज्ञ था, जो [[भारत के महाराज्यपाल| उन्हें और रॉबर्ट क्लाइव को भारत में ब्रिटिश साम्राज्य की नींव रखने का श्रेय दिया जाता है। फोर्ट विलियम प्रेसीडेंसी (बंगाल)]] का प्रथम गवर्नर तथा बंगाल की सुप्रीम काउंसिल का अध्यक्ष था और इस तरह 1773 से 1785 तक वह भारत का प्रथम वास्तविक (डी-फैक्टो) गवर्नर जनरल रहा। 1787 में भ्रष्टाचार के मामले में उस पर महाभियोग चलाया गया लेकिन एक लंबे परीक्षण के बाद उसे 1795 में अंततः बरी कर दिया गया। 1814 में उसे प्रिवी काउंसिलर बनाया गया।
भगवती अग्रवाल अध्यक्ष कोरबा इकाई ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया मेट्स विलेंडर एक टेनिस खिलाड़ी है उन्होंने उनके खेलो में प्रदर्शन को सरल शब्दो में उपस्थित सदस्यो को अवगत करवाया।
शीतल लाठ प्रांतीय योग प्रभारी बिलासपुर इकाई की अध्यक्ष ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया आज श्रावणी सोमवार को विश्व संस्कृत दिवस और धर्म या मत के आधार पर हिंसक कृत्यों पीड़ितों की स्मृति में अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है।
पुष्पा राटेरिया ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया एकनाथ रानडे (१९ नवम्बर १९१४ – २२ अगस्त १९८२) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक समर्पित कार्यकर्ता थे जिन्होने सन् १९२६ से ही संघ के विभिन्न दायित्वों का निर्वाह किया। कन्याकुमारी स्थित विवेकानन्द स्मारक शिला के निर्माण के लिये आन्दोलन करने एवं सफलतापूर्वक इस स्मारक का निर्माण करने के कारण प्रसिद्ध हैं।
निशा गोयल ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया 19 अगस्त – विश्व मानवतावादी दिवस और विश्व फोटोग्राफी दिवस
हर दिन, मानवतावादी सहायता श्रमिक युद्ध और आपदा की फ्रंट लाइन पर खड़े रहते है और बड़े खतरों का सामना करते हुए उन लोगों तक सहायता पहुंचाते है जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है. विश्व मानवतावादी दिवस (डब्ल्यूएचडी), जो हर साल 19 अगस्त को मनाया जाता है, सहायक कार्यकर्ताओं, जो मानवीय सेवा के लिए अपना जीवन खतरे में डालते हैं, के लिए मनाया जाता है. यह दिन महासभा द्वारा बगदाद, इराक में 2003 में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर बमबारी की याद में मनाया जाता है.
1 9 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, जिसका लक्ष्य पूरे विश्व के फोटोग्राफरों को एक सरल उद्देश्य से एक एकल तस्वीर साझा करना: दुनिया के साथ अपनी दुनिया साझा करने के लिए प्रेरित करना है।
उपमा अग्रवाल प्रांतीय संयोजक बेटी मेरी शान ने सभी अतिथियों और सदस्यों को उनकी उपस्तिथि अभिव्यक्ति और प्रस्तुति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रदर्शन कर उनके उद्बोधन को ज्ञानवर्धक बताया।
सुलोचना धनावत प्रचार प्रसार प्रभारी ने संपूर्ण विश्व कल्याण की भावना से कल्याण मंत्र द्वारा कार्यक्रम का विधिवत समापन किया।
कार्यक्रम में नंदिनी चौधरी, मीना गोयल, मीना मित्तल, रजनी जिंदल, पूजा अग्रवाल, सबिता अग्रवाल, तारा बेरीवाल, सरला लोहिया, पार्बती अग्रवाल, सपना सराफ, उषा कलानोरिया, प्रतिमा गुप्ता, राजकुमारी गुप्ता, यशोदा गुप्ता, कीर्ति अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, मधु मित्तल, निशा गोयल, निमिषा गोयल, लक्ष्मी गोयल, लक्ष्मी अग्रवाल, पुष्पा रातेरिया, रजनी जिंदल, किरण अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, उपमा अग्रवाल, हेमलता बंसल, शीतल लाठ, भगवती अग्रवाल, डिंपल अग्रवाल, सुलोचना धनावत,कीर्ति अग्रवाल, सविता अग्रवाल, पार्वती अग्रवाल, प्रतिमा गुप्ता, तारा बेरीवाल, पूजा अग्रवाल, रेखा गर्ग, लक्ष्मी गोयल, संतोषी अग्रवाल, किरन मित्तल, ओम लता अग्रवाल, सपना सराफ, लीला देवी आशा अग्रवाल ने अपनी अभिव्यक्ति और प्रस्तुति से कार्यक्रम को सफल बनाया।
