भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्ति पश्चात प्रथम तखतपुर एवं मुंगेली आगमन पर सांसद अरुण साहू का हुआ ऐतिहासिक स्वागत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्ति पश्चात प्रथम तखतपुर एवं मुंगेली आगमन पर सांसद अरुण साव का हुआ ऐतिहासिक स्वागत

छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पश्चात बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अरुण साव का आज प्रथम तखतपुर एवं मुंगेली आगमन हुआ । अरुण साव के प्रथम आगमन पर पूरे तखतपुर एवं मुंगेली में भाजपा कार्यकर्ताओ एवं विभिन्न संगठनों में भारी उत्साह देखने को मिला ।
अरुण साव आज अपने बाबजी पार्क बिलासपुर स्थित निज निवास से निकलकर मिनोचा कॉलोनी, उसलापुर ओवरब्रिज, सकरी, काठाकोनी, जरौंधा होते हुए बेलसारी , पुराना बस स्टैंड तखतपुर पहुँचे जहाँ रास्ते भर में तखतपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अरुण साव का गाजे बाजे,पंथी नृत्य, आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया ।


तखतपुर से निकलकर अरुण साव जरहागाँव,दशरंगपुर, धरमपुरा, करही होते रोड शो निकालते हुए मुंगेली पहुँचे । जहाँ जगह जगह भाजपा कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने फूल मालाओं , आतिशबाजी एवं लड्डुओं से तौलकर अरुण साव का भव्य स्वागत किया ।
इस दौरान अरुण साव ने जगह जगह सभाओं को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा ।
स्वागत कार्यक्रम पश्चात अरुण साव अपने मुंगेली स्थित निवास पहुँचे जहाँ उन्होंने अपनी माताजी , गुरुजनों का आशिर्वाद प्राप्त किया ।


नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के प्रथम आगमन से पूरा तखतपुर एवं मुंगेली भाजपामय नजर आया और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला । इस दौरान अरुण साव के साथ मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, पूर्व सांसद लखनलाल साहू , पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष हर्षिता पांडे, पूर्व विधायक तोखन साहू,बिलासपुर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत,मुंगेली भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक सहित बड़ी संख्या में बिलासपुर तथा मुंगेली जिले के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।