भारत परमपिता शिव परमात्मा की कर्म भूमि है, पुण्य भूमि है,। हर ग्राम में हमको शिवालय मिल जाता है, क्योंकि शिवबाबा ही विश्व मे एक मात्र सर्वशक्तिमान है, कल्याणकारी है,* उक्त बातें ब्रह्माकुमारीज हेमुनगर सेवाकेंद्र की संचालिका बी के लता जी ने शिवराम रथयात्रा के आयोजन के अवसर पर कहा।

*भारत परमपिता शिव परमात्मा की कर्म भूमि है, पुण्य भूमि है,। हर ग्राम में हमको शिवालय मिल जाता है, क्योंकि शिवबाबा ही विश्व मे एक मात्र सर्वशक्तिमान है, कल्याणकारी है,* उक्त बातें ब्रह्माकुमारीज हेमुनगर सेवाकेंद्र की संचालिका बी के लता जी ने शिवराम रथयात्रा के आयोजन के अवसर पर कहा।

शिवरात्रि के पावन अवसर पर ब्रह्माकुमारीज हेमुनगर के माध्यम से शिव भोलेनाथ की रथयात्रा निकाली गई, जिसमें ग्राम महमंद के सरपंच जी ने अपनी धर्मपत्नी के साथ आरती की एवं यात्रा की भूरी भूरी प्रसंशा की। वंही ग्राम दर्रीघाट में ग्राम वाशियों के साथ सरपंच जी ने रथ के दर्शन किये व दिए जाने वाले संदेश को प्राप्त किया कि, अभी ही वह समय है जब शिव स्वयं धरा पर अवतरित हो कर इस धरा पर राजयोग की शिक्षा दे रहे है। यह *रथयात्रा हेमुनगर, लालखदान, महमंद, लिम्तरा, कर्रा, दर्री घाट दोमुहानी, सफेद खदान बूटापारा होते देवरीखुर्द पावर हाउस चौक तोरवा चौक बुधवारी बाजार होते हुए वापस ओम शांति कॉटेज पहुंची* जंहा

*शशिशंकर, परदेसी राज प्रदीप जी ,ने एवं बी पी सिंग जी,एवं रेणुका नागपुरे जी ,भ्राता नारायण उभरानी जी, पूर्व सरपंच मनिहार जी, डीडी कलेक्शन के अनिल जी, दर्रीघाट स्कूल के समस्त शिक्षकों एवं बच्चों ने* अपने-अपने स्थानों से रथ यात्रा का *भव्य स्वागत एवं आरती* कर, कहा की ब्रह्माकुमारीज के माध्यम से हमने अद्वितीय ईश्वरीय अनुभव प्राप्त किया है। हम परमात्मा की शक्तियों को स्वयं में अनुभव कर सकते है। अपने जीवन मे अतुलनीय परिवर्तन ला कर जीवन को सही मायनों में जीवनयापन कर अपना भाग्य बना सकते है। वहीं दूसरी ओर *पूजा विधान जी ने भारत माता के ध्वज दिखाते हुए अपनी शुभकामनाएं देते हुए हेमू नगर चौक से रथ यात्रा को आगे की ओर बढ़ाया और यह

यात्रा धूमा, सिलपहरी, पौड़ी ,शरवानी, पिरैय्या, कनेरी, नयापारा, चुचिह्या पारा में ईश्वरी संदेश सुनाया अन्नपूर्णा कॉलोनी में भी *भ्राता जगन,राजा एवं मुरली राव जी ने भी अपनी उपस्थिति दी रथ यात्रा के दौरान सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की और परमात्मा शिव का दर्शन किया उसके पश्चात बी के भाई बहनों ने भगवान धरा पर आए हैं इस खुशी में सभी ने खूब झूमे नाचे गाए और खुशियां मनाएं अपनी खुशी से भगवान के आने का इजहार किया रथयात्रा के संपूर्ण होने पर *बीके उमा बहन ने रथयात्रा में सहयोग देने वाले सम्मिलित होने वाले सभी भाई बहनों को दिल से धन्यवाद दिया ईश्वरी कार्य में सहयोग करने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी और शिवरात्रि महापर्व के बधाइयां दी*